माफिया मुख्तार अंसारी के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी आईपीएल 2024ः राजस्थान रॉयल्स ने डेल्ही कैपिटल्स को 12 रनों से हराया बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि रात 08:20 तक बजे तक यानी शुक्रवार 29 मार्च 2024
The Kashmir Files : नदव लापिड ने मांगी माफी, विवादित बयान को लेकर किया बड़ा दावा

The Kashmir Files

मनोरंजन जगत

The Kashmir Files : नदव लापिड ने मांगी माफी, विवादित बयान को लेकर किया बड़ा दावा

मनोरंजन जगत/सिनेमा/Delhi/New Delhi :

The Kashmir Files : लापिड ने माफी मांगते हुए कहा, ‘मैंने कभी कश्मीर और वहां के लोगों पर बात नहीं की। मैंने सिर्फ फिल्म को लेकर कहा था। अगर मेरे बयान की वजह से लोगों को दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं।’

इजरायली फिल्ममेकर और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के जूरी हेड नदव लापिड ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘वल्गर प्रोपेगेंडा’ बताने के बाद हुई कंट्रोवर्सी पर अब चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने एक भारतीय टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि मैं इस फैक्ट को मानता हूं कि कश्मीर फाइल्स शानदार फिल्म है। मेरी जिम्मेदारी थी वो बताना जो मैंने इस फिल्म में देखा था। ये बहुत सब्जेक्टिव तरीका है। 
इंटरव्यू के दौरान नदव लापिड ने माफी मांगते हुए कहा, ‘मैंने कभी कश्मीर और वहां के लोगों पर बात नहीं की। मैंने सिर्फ फिल्म को लेकर कहा था। अगर मेरे बयान की वजह से लोगों को दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं।’
कौन हैं नदव लापिड?
अक्सर विवादों में रहने वाले नदव इजरायली स्क्रीनराइटर और फिल्ममेकर हैं। विवादों से उनका गहरा नाता है। उनके करियर से कई सारे विवाद जुड़े हैं। फिल्मों का डायरेक्शन करने से पहले नदव ने कई डॉक्यूमेंट्री बनाई थीं। इजरायली फिल्ममेकर ने पुलिसमैन, द किंडरगार्टेन टीचर, सिनोनिम्स जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है। नदव सिर्फ आईएफएफआई ही नहीं कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी हिस्सा ले चुके हैं। इजराइल बेस्ड नदव अपने होमलैंड पर भी कई विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने इजरायल के अस्तित्व को सड़ा हुआ तक बता दिया था।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments