Mithun Rashifal 2023
वार्षिक राशिफल 2023//Rajasthan/Jaipur :
Mithun Rashifal 2023 : अंग्रेजी नववर्ष 2023 शुरू होने में अब चंद दिन ही शेष रह गये हैं। न्यूजठिकाना परिवार की मनोकामना है कि नया वर्ष सभी के जीवन में शुभता लेकर आए। सभी की यह जानने को लेकर जिज्ञासा रहती है कि आने वाला नया साल उनके लिए कैसा रहने वाला है। सभी राशियों के जातकों विशेषरूप से न्यूजठिकाना के पाठकों की इस जिज्ञासा का निवारण कर रहे हैं प्रख्यात ज्योतिषी विष्णुजी..
अब पढ़िए Mithun Rashifal 2023
वर्ष 2023 में विभिन्न ग्रहों के गोचर के आधार पर यह राशिफल तैयार किया गया है। हालांकि यह भविष्यवाणी एक समूह विशेष के लिए संभावित परिणामों को प्रदर्शित करता है लेकिन व्यक्ति विशेष के लिए उसकी कुंडली का विस्तृत अध्ययन कर कुंडली विशेष में ग्रहों की स्थिति के अनुसार बदलाव अपेक्षित है l
मिथुन राशि के जातकों के लिए वर्ष 2023 की शुरुआत मैं शनि महाराज का आठवें भाव से नवें भाव में गोचर करने के फलस्वरुप शनि की ढैया समाप्त होने से मानसिक तनाव एवं स्वास्थ्य समस्याओं में राहत मिलेगी l इसके साथ ही आत्मविश्वास में बढ़ोतरी एवं भाग्य का साथ जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा। मिथुन लग्न के जातकों को यह सलाह दी जाती है कि जनवरी के मध्य तक पारिवारिक एवं व्यवसायिक क्षेत्रों में धीरज धारण करें l
फरवरी का महीना धार्मिक गतिविधियों यात्राओं को बढ़ाने वाला होगा l समय अच्छा रहेगा एवं चल रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा l
मेष राशि के जातक जाने वर्ष 2023 का अपना राशिफल और क्लिक करें नीचे लिखे लिंक को
वृषभ राशि के जातक जाने वर्ष 2023 का अपना राशिफल और क्लिक करें नीचे लिखे लिंक को
मार्च के माह में थोड़ा संभल कर रहें एवं अपने अंदर उत्पन्न नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें l वाणी में मिठास लाएं एवं किसी को भी कड़वे शब्द ना कहें l
अप्रैल माह में गुरु महाराज के ग्यारहवें भाव मैं गोचर के फलस्वरूप जीवन में एक नये उत्साह का संचार होगा l ग्यारहवें भाव में स्थित गुरु महाराज अपनी पंचम दृष्टि से तीसरे भाव, सप्तम दृष्टि से पांचवें भाव एवं नवम दृष्टि से सप्तम भाव में देखते हुए संतान प्राप्ति की संभावनाएं एवं संतान से संबंधित अच्छे समाचार , छोटी दूरी की यात्राएं एवं वैवाहिक जीवन में सुखद फल प्राप्त कराएंगे l आपको अपने करियर में एवं तनख्वाह में भी बढ़ोतरी संबंधित फल प्राप्त होंगे l
मई के महीने में पारिवारिक तनाव बढ़ सकता है। जमीन जायदाद के मामलों में आपको कुछ परेशानी महसूस होगी और उसकी वजह से किसी से कुछ झगड़ा हो सकता है लेकिन कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी और आपको उनसे फायदा होगा।
जून एवं जुलाई का महीना जीवन में खुशियां लेकर आएगा l आपके आत्मविश्वास एवं प्रयासों में सफलता मिलने के पूरे योग हैं l बढ़े हुए आत्मविश्वास एवं अथक प्रयासों के फलस्वरूप आर्थिक स्थिति में सुधार होगा l
अगस्त का महीना थोड़ा मुश्किल रहने वाला है क्योंकि इस समय विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे लेकिन आप उन्हें पछाड़ देंगे l इस माह में कुछ अनचाहे खर्चे भी आपकी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं l
सितंबर के महीने में आपके सहयोगी एवं मित्र आपकी सहायता करेंगे एवं चल रही कई तरह की परेशानियों से राहत मिलेगी l अथक प्रयासों के पश्चात जीवन के लगभग हर क्षेत्र में आप प्रगति करेंगे l
अगर लंबे समय से आप कोई वाहन खरीदना चाह रहे हैं अथवा रीयल स्टेट एवं खुद के लिए मकान खरीदना चाह रहे हैं तो अक्टूबर का महीना आपकी मनोकामनाएं पूरी करेगा l
नवंबर के महीने में प्रेम संबंध आपके दिमाग पर छाए रहेंगे एवं संतान पक्ष को किसी क्षेत्र में सफलता मिलने के योग है l
दिसंबर माह में थोड़ा संभल कर रहे हैं क्योंकि माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट एवं रियल स्टेट से संबंधित विवादित मामलों में तनाव का सामना करना पड़ सकता है।
ये था आपका Mithun Rashifal 2023
Comments