Tula Rashifal 2023
वार्षिक राशिफल 2023//Rajasthan/Jaipur :
Tula Rashifal 2023 : अंग्रेजी नववर्ष 2023 शुरू होने में अब चंद दिन ही शेष रह गये हैं। न्यूजठिकाना परिवार की मनोकामना है कि नया वर्ष सभी के जीवन में शुभता लेकर आए। सभी की यह जानने को लेकर जिज्ञासा रहती है कि आने वाला नया साल उनके लिए कैसा रहने वाला है। सभी राशियों के जातकों विशेषरूप से न्यूजठिकाना के पाठकों की इस जिज्ञासा का निवारण कर रहे हैं प्रख्यात ज्योतिषी विष्णुजी..
वर्ष 2023 में विभिन्न ग्रहों के गोचर के आधार पर यह Tula Rashifal 2023 तैयार किया गया है। हालांकि यह भविष्यवाणी एक समूह विशेष के लिए संभावित परिणामों को प्रदर्शित करता है लेकिन व्यक्ति विशेष के लिए उसकी कुंडली का विस्तृत अध्ययन कर कुंडली विशेष में ग्रहों की स्थिति के अनुसार बदलाव अपेक्षित है
अब पढ़िए Tula Rashifal 2023
जनवरी का महीना Tula Rashifal के जातकों के लिए सकारात्मकता लेकर आएगा l इस माह में 17 जनवरी को शनि महाराज के गुजरने के साथ ही इनकी शनि की ढैया समाप्त हो जाएगी l इसके साथ ही प्रेम संबंधों में सकारात्मक बदलाव एवं नौकरी तथा आमदनी में सकारात्मकता दिखाई देगी l
फरवरी का महीना Tula Rashi वालों के लिए चुनौतियों वाला होगा विशेषकर स्वास्थ्य एवं अचानक होने वाली खर्चों को लेकर। मधुमेह से परेशान जातक अपना विशेष ध्यान रखें l विदेश यात्रा से संबंधित कुछ अच्छा सुनने को मिल सकता है।
मार्च के महीना Tula Rashi वालों को दांपत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बढ़ेगा जिससे आपके आत्मविश्वास एवं स्वास्थ्य में भी लाभ होगा l इस समय व्यवसायिक जीवन में एवं कंपनी में स्थायित्व की प्राप्ति होगी। पहले से चले आ रहे खर्चों में भी राहत मिलेगी l
अप्रैल के महीने में Tula Rashi वालों को खर्चा एवं आमदनी दोनों के ही योग बन रहे हैं l जातक अपने शौक के लिए खर्च कर सकते हैं लेकिन इसके साथ ही धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। वसीयत द्वारा अथवा संपत्ति से भी लाभ हो सकता है l वाहन का इस्तेमाल सावधानी से करें।
मई महीने में Tula Rashi वालों के लिए अपने चाहने वाले के साथ घूमने का योग बन रहा है साथ ही स्थान परिवर्तन भी हो सकता है l इस समय आप अपने आत्मविश्वास के बल पर पिछले काफी समय से लंबित कामों को पूर्ण करेंगे एवं इसमें भाग्य आपको पूरा सहयोग देगा l
जून का महीना Tula Rashi वालों के लिए कई प्रकार की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को लेकर आएगा l विशेष तौर पर व्यवसायिक जीवन में वांछनीय अतिथियों का सामना करना पड़ सकता है l लेकिन, आप उनसे निपटने में सक्षम होंगे l अगर लंबे समय से कोई नया वाहन खरीदने की योजना बन रही है तो इस समय वह फलीभूत हो सकता है।
जुलाई माह में आपका भाग्य आपके साथ खड़ा नजर आएगा l इसमें आप अपने दृढ़ आत्मविश्वास एवं लगन द्वारा हर क्षेत्र में सफलता पाएंगे l प्रेम संबंधों के लिए यह समय अत्यधिक उपयुक्त रहेगा l कुल मिलाकर समय पूर्णतया अनुकूल रहेगा l
अगस्त का महीना घर में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर परेशान कर सकता है l व्यवसाय के क्षेत्र में पूर्ण सावधानी बरतें क्योंकि किसी तरह की गड़बड़ी का अंदेशा है l यह समय थोड़ी परेशानी से युक्त रहेगा एवं आर्थिक मामलों में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा l
सितंबर के महीने में आपको कुछ यात्रा करने का मौका मिलेगा। घर परिवार में चल रही जिम्मेदारियों को निभाने पर आपका ज्यादा फोकस रहेगा और यह बहुत आवश्यक भी होगा क्योंकि घर-परिवार को आपकी जरूरत पड़ेगी। आवश्यक घरेलू खर्च भी होंगे । कार्यक्षेत्र में मेहनत और काम का दबाव रह सकता है।
अक्टूबर के महीने में Tula Rashifal वालों की आमदनी में सुधार होगा एवं हर तरफ खुशी का माहौल होगा l प्रेम संबंधों के लिए अच्छा समय है l जो जातक विवाह की प्रतीक्षा में है, उन्हें कोई शुभ समाचार मिल सकता है एवं विवाहित लोगों को संतान के संबंध में कोई शुभ समाचार मिल सकता है l विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल बना रहेगा l
नवंबर के महीने में आप यदि अपने खर्चों पर नियंत्रण नहीं रख पाए तो आर्थिक स्थिति में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। आपके खर्च अचानक से बढ़ेंगे। आप जीवन का उत्तम आनंद लेंगे और भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए दोनों हाथों से पैसा खर्च करेंगे। यहां आपको अपने धन खर्च पर ध्यान देना होगा। उसे नियंत्रण में रखना होगा। विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं। स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।
दिसंबर का महीना Tula Rashifal वालों के लिए शुभ समय के साथ आएगा l रुके हुए कामों में तेजी आएगी एवं दांपत्य जीवन में भी खुशियों का संचार होगा l इस समय आपके दूसरों से संबंध बहुत मधुर रहेंगे एवं व्यापार में भी उन्नति के योग हैं l
Comments