शक्ति सिंह गोहिल बने गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष, दीपक बाबरिया को मिली हरियाणा की जिम्मेदारी इस बार भारत में होगी ‘मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2023', देश को रिप्रेजेंट करेंगी मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी
Meen Rashifal 2023 : आमदनी में बढ़ोतरी, स्वास्थ्य और खर्च नियंत्रित रखें, विरोधी झुकेंगे, पारिवारिक प्रेम बना रहेगा

वार्षिक राशिफल 2023

Meen Rashifal 2023 : आमदनी में बढ़ोतरी, स्वास्थ्य और खर्च नियंत्रित रखें, विरोधी झुकेंगे, पारिवारिक प्रेम बना रहेगा

वार्षिक राशिफल 2023//Rajasthan/Jaipur :

Meen Rashifal 2023 : अंग्रेजी नववर्ष 2023 शुरू होने में अब चंद दिन ही शेष रह गये हैं। न्यूजठिकाना परिवार की मनोकामना है कि नया वर्ष सभी के जीवन में शुभता लेकर आए। सभी की यह जानने को लेकर जिज्ञासा रहती है कि आने वाला नया साल उनके लिए कैसा रहने वाला है। सभी राशियों के जातकों विशेषरूप से न्यूजठिकाना के पाठकों की इस जिज्ञासा का निवारण कर रहे हैं प्रख्यात ज्योतिषी विष्णुजी..

अब पढ़िए Meen Rashifal 2023

वर्ष 2023 में विभिन्न ग्रहों के गोचर के आधार पर यह Meen Rashifal 2023 तैयार किया गया है। हालांकि यह Meen Rashifal 2023 भविष्यवाणी एक समूह विशेष के लिए संभावित परिणामों को प्रदर्शित करता है लेकिन व्यक्ति विशेष के लिए उसकी कुंडली का विस्तृत अध्ययन कर कुंडली विशेष में ग्रहों की स्थिति के अनुसार बदलाव अपेक्षित है।

Meen Rashifal 2023 : नये साल की शुरुआत में जनवरी माह Meen Rashi वालों के लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा l एकादश भाव में शनि महाराज एवं शुक्र देवता के शुभ प्रभाव के तहत आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी l साहस एवं पराक्रम के भाव में मंगल महाराज आपके साहस को बढ़ाएंगे l यह समय अपने स्वास्थ्य एवं खर्चों पर ध्यान देने का है l

फरवरी का महीना Meen Rashi वालों के लिए धन प्राप्ति, दांपत्य जीवन, प्रेम संबंध, रोमांस एवं विदेश यात्रा की दृष्टि से उत्तम रहेगा l समय का सदुपयोग करें l

मार्च के महीने में Meen Rashi वालों के लिए मंगल के गोचर से चतुर्थ भाव पीड़ित होने से माता के स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें l कार्य क्षेत्र में अपेक्षित प्रगति होने के आसार हैं साथ ही धन अर्जन के लिए अनुकूल समय रहने वाला है l

अप्रैल का महीना आपके जीवन में उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। किसी दोस्त के साथ निकटता बढ़ेगी और उन्हें दिल दे सकते हैं, प्यार परवान चढ़ेगा और दोस्तों के साथ समय बिताने के अनेक मौके मिलेंगे। कम दूरी की यात्रा हो सकती है। वह यात्रा लाभदायक होगी, रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा। लेकिन, 22 अप्रैल को बृहस्पति के राहु और सूर्य के साथ द्वितीय भाव में आने से कुटुंब में तनाव बढ़ेगा। किसी की सेहत बिगड़ सकती है और झगड़ा हो सकता है।

मई के महीने में Meen Rashi वाले अपनी संतान को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे क्योंकि उनकी पढ़ाई में व्यवधान आएंगे। उनका स्वास्थ्य पीड़ित हो सकता है, इस दौरान प्रेम संबंधों में भी तनाव की स्थिति बन सकती है। एक- दूसरे को नहीं समझने के कारण और आपके प्रियतम के ज्यादा गुस्से वाला व्यवहार दिखाने के कारण आप थोड़े दुखी रहेंगे हालांकि आमदनी के मामले में यह समय अच्छा रहेगा।

जून का महीना मिला-जुला रहने वाला है l इस माह में अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दें एवं अपने खानपान से संबंधित आदतों में सुधार लाएं l विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करने की सलाह दी जाती हैl पारिवारिक जीवन में धीरज एवं शांति को धारण करें। खर्चों पर लगाम लगाने की कोशिश करें l

जुलाई का महीना Meen Rashi वालों के लिए अत्यधिक शुभ रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत एवं लगन द्वारा अपने नाम को ऊंचा करेंगे एवं प्रगति को प्राप्त करेंगे। इस समय न्यायालय से संबंधित मामलों में आपको सफलता मिलेगी l आपके प्रतिद्वंदी आपके सामने नतमस्तक रहेंगे l कुल मिलाकर यह महीना लगभग हर क्षेत्र में सफलता दिलाने वाला हैl

अगस्त का महीना Meen Rashi वालों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। महीने की शुरुआत में व्यापार में वृद्धि होगी। लेकिन, महीने के उत्तरार्ध में कुछ समस्याएं हो सकती हैं। व्यापार के सिलसिले में काफी यात्राएं करनी पड़ेंगी, हालांकि यात्राएं लाभदायक होंगी। दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है। जीवनसाथी और आपके बीच गलत फहमियां पैदा हो सकती हैं, भाग्य पर सब कुछ छोड़ देना अच्छी बात नहीं इसलिए मेहनत करने पर ध्यान दें। 

सितंबर का महीना मिले-जुले परिणाम देने वाला होगा l इस समय वैवाहिक जीवन,स्वास्थ्य,आमदनी एवं प्रेम संबंधों को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है। संबंधों में अपने हमको अपने ऊपर हावी ना होने दें l अक्टूबर का महीना हानिकारक साबित हो सकता है। विशेषकर वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखनी होगी l इस समय जीवन के लगभग हर क्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता हैl यदि आप विवाहित हैं तो ससुराल से अपने रिश्ते न बिगड़ने दे l

नवंबर का महीना कुछ राहत देने वाला हो सकता है l ससुराल पक्ष से संबंधों में सुधार होगा एवं कार्य क्षेत्र में भी प्रगति होगी। जितेश स्थान में गुरु महाराज की स्थित होने के कारण बैंकबैलेंस भी बढ़ना चाहिए l

दिसंबर का महीना कार्यक्षेत्र में कुछ बहुत अच्छी घटनाओं को आपके सामने लेकर आएगा जिससे आपके मान-सम्मान में इजाफा होगा एवं आपकी तरक्की के साथ-साथ आपका नाम भी प्रसिद्ध होगा l आपके संबंध उच्च पद आसीन लोगों से अच्छे रहेंगे l

You can share this post!

author

VIshnu Ji

By News Thikhana

Comments

Leave Comments