Vrishabha Rashifal 2023
Newsthikana
वार्षिक राशिफल 2023//Rajasthan/Jaipur :
Vrishabha Rashifal 2023 : अंग्रेजी नववर्ष 2023 शुरू होने में अब चंद दिन ही शेष रह गये हैं। न्यूजठिकाना परिवार की मनोकामना है कि नया वर्ष सभी के जीवन में शुभता लेकर आए। सभी की यह जानने को लेकर जिज्ञासा रहती है कि आने वाला नया साल उनके लिए कैसा रहने वाला है। सभी राशियों के जातकों विशेषरूप से न्यूजठिकाना के पाठकों की इस जिज्ञासा का निवारण कर रहे हैं प्रख्यात ज्योतिषी विष्णुजी..
अब पढ़िए Vrishabha Rashifal 2023
वर्ष 2023 में विभिन्न ग्रहों के गोचर के आधार पर यह राशिफल तैयार किया गया है। हालांकि यह भविष्यवाणी एक समूह विशेष के लिए संभावित परिणामों को प्रदर्शित करता है लेकिन व्यक्ति विशेष के लिए उसकी कुंडली का विस्तृत अध्ययन कर कुंडली विशेष में ग्रहों की स्थिति के अनुसार बदलाव अपेक्षित है l
वृषभ राशि के जातकों के लिए वर्ष 2023 के शुरुआत में शनि महाराज नवम भाव में स्थित रहेंगे एवं तत्पश्चात 17 जनवरी के उपरांत दसवें भाव में गुस्सा करेंगे l इसके फलस्वरूप लंबी दूरियों की यात्राओं द्वारा उत्तम फल की संभावनाएं बढ़ जाएगी l व्यापारी वर्ग के जातकों के लिए यह उम्मीद की जाएगी कि उन्हें अपने अथक परिश्रम का समुचित फल मिलेगा l
फरवरी के महीने में अपनी सेहत के प्रति सजग रहें एवं व्यवहार में मधुरता लाने की सलाह दी जाती है l व्यवसाय एवं नौकरी में उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे l
मिथुन राशि के जातक जाने वर्ष 2023 का अपना राशिफल और क्लिक करें नीचे लिखे लिंक को
मेष राशि के जातक जाने वर्ष 2023 का अपना राशिफल और क्लिक करें नीचे लिखे लिंक को
मार्च के महीने में अपने जीवनसाथी से सलाह लेवे एवं जीवन साथी से धन लाभ हो सकता है l विदेश से जुड़े व्यापारी वर्ग एवं विदेश से जुड़ी कंपनियों में नौकरी करने वालों को धन लाभ के योग हैं l कुल मिलाकर यह महीना सफलता दिलाने वाला होगा l
अप्रैल में जीवन के लगभग हर वर्ग में सकारात्मकता की उपस्थिति होगी l प्यार एवं रोमांस के लिए यह समय उनके अनुकूल प्रतीत होता है l इस दौरान अपनी सोच को सकारात्मक रखते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करें l
मई माह में कुछ भी करने से पहले एक बार अपने विचार अवश्य करें क्योंकि समय मध्यम बना रहेगा। अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें l कड़ी मेहनत के पश्चात सफलता मिलेगी l
जून महीने में विशेषकर लंबी यात्राओं के योग बन रहे हैं l यात्राओं के दौरान सावधानी रखने की सलाह दी जाती है l
जुलाई से लेकर सितंबर के मध्य विशेष रूप से सावधान रहें क्योंकि विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है l इस समय अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें एवं धैर्य के साथ काम में आ रही बाधाओं का सामना करें l इस कालखंड में स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें l
अक्टूबर , नवंबर एवं दिसंबर माह में कार्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं l स्थान परिवर्तन के भी योग हैं l लंबी दूरी की यात्राएं आर्थिक स्थिति में इजाफा कराएंगी l प्रॉपर्टी खरीदने के भी योग बन रहे हैं l
ये था आपका Vrishabha Rashifal 2023
Comments