ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात 10:41 बजे तक यानी शनिवार 20 अप्रेल 2024
अब ईडी को मिली मनीष सिसोदिया की फाइल

क्राइम

अब ईडी को मिली मनीष सिसोदिया की फाइल

क्राइम //Delhi/New Delhi :

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी सीबीआई ने शराब नीति को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) नेता और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बना दिया है। साथ ही साथ, यह अब मामला ईडी के पास भी पहुंच गया है। शराब नीति में करप्शन को लेकर सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर रेड डाली थी। 14 घंटे घर के भीतर सर्च अभियान के बाद सीबीआई मनीष सिसोदिया का फोन और लैपटॉप लेकर निकली थी। अब सीबीआई ने एक फाइल ईडी के पास भी पहुंचा दी है।
सौंपी फाइल की एक प्रति
ताजा घटनाक्रम में सीबीआई ने मामले से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंपे हैं, ताकि यह देखा जा सके कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) का मामला बनता है या नहीं। सीबीआई ने एफआईआर की कॉपी और कुछ और दस्तावेज ईडी को सौंपे हैं। अब ईडी पहले पीएमएलए के सबूत जुटाने के लिए प्रारंभिक जांच शुरू करेगी और फिर आगे की कार्रवाई तय करेगी।

 

You can share this post!

author

chandra

By News Thikhana

Comments

Leave Comments