IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्कोस को 20 रनों से हराया आज है विक्रम संवत् 2081 के वैशाख माह की अमावस्या तिथि सुबह 08:50 बजे तक यानी बुधवार 08 मई 2024
अब नेहा सिंह फिर से पूछ रहीं ‘बिहार में का बा’! जदयू को लगी मिर्ची तो भाजपा से मिली वाह-वाही

मनोरंजन जगत

अब नेहा सिंह फिर से पूछ रहीं ‘बिहार में का बा’! जदयू को लगी मिर्ची तो भाजपा से मिली वाह-वाही

मनोरंजन जगत//Bihar/Patna :

अपने गाने में नेहा सिंह राठौर ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए गाया है कि रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा-भतीजा के चक्की में पीस रहल बिहारी बा! का बा.. बिहार में का बा! चोरी, चकारी, अपहरण, हिंसा के सुगबुगाहट बा, हमरा ता लागत बा भैया जंगलराज के आहट बा.

बिहार में चुनाव के समय ‘बिहार में का बा’ गाना गाकर सुर्खियों में आई लोक गायिका नेहा सिंह राठौर रामनवमी पर हिंसा को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए नया गाना लेकर आई हैं। नेहा के इस नए गाने में नालंदा, सासाराम से लेकर 10 लाख नौकरी के वादे का जिक्र है। साथ में, जहरीली शराब से मौत को लेकर भी नीतीश-तेजस्वी सरकार पर तंज किया गया है।
अपने गाने में नेहा सिंह राठौर ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए गाया है कि रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा-भतीजा के चक्की में पीस रहल बिहारी बा! का बा.. बिहार में का बा! चोरी, चकारी, अपहरण, हिंसा के सुगबुगाहट बा, हमरा ता लागत बा भैया जंगलराज के आहट बा.
भोजपुरिया लहजे में तीखे वार
नेहा ने एक बार फिर अपने भोजपुरिया अंदाज में बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। बिहार में रामनवमी हिंसा को लेकर नीतीश सरकार को विपक्ष घेरने में लगी हैं। इसी बीच नेहा ने ट्विटर पर यह गाना शेयर किया है। इस गाने के आने के बाद जेडीयू प्रवक्ता सुनील सिंह ने नेहा सिंह पर सवाल खडे करते हुए कहा है कि गायक और कवि लोगों को किसी के बारे में कुछ भी बोलने के लिए स्पेशल सर्टिफिकेट मिला रहता है। वो बिहार को बदनाम कर रही हैं, लेकिन नेहा को बिहार में अच्छा काम जो हो रहा है उसको भी देखना चाहिए।
वहीं, भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने इस मामले में नेहा सिंह राठौर का समर्थन किया है। बता दें कि इससे पहले नेहा सिंह राठौर ‘यूपी में का बा’ गाकर यूपी के गायकों से जवाब पा चुकी है। अब नेहा नीतीश कुमार के चाचा-भतीजे की सरकार पर तंज कस रही हैं। हो सकता है कि आने वाले समय में नेहा सिंह राठौर को महागठंबधन के समर्थकों के विरोध का भी सामना करना पड़े।
 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments