माफिया मुख्तार अंसारी के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी आईपीएल 2024ः राजस्थान रॉयल्स ने डेल्ही कैपिटल्स को 12 रनों से हराया बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि रात 08:20 तक बजे तक यानी शुक्रवार 29 मार्च 2024
Rajasthan Roadways : अब राजस्थान रोडवेज की लग्जरी बस चार घंटे में पहुंचाएगी जयपुर से दिल्ली 

Rajasthan Roadways

ट्रांस्पोर्ट

Rajasthan Roadways : अब राजस्थान रोडवेज की लग्जरी बस चार घंटे में पहुंचाएगी जयपुर से दिल्ली 

ट्रांस्पोर्ट//Rajasthan/Jaipur :

Rajasthan Roadways : राजस्थान रोडवेज ने अब लंबी दूरी पर फोकस करते हुए अपनी सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने में जुटी है यानी अब लम्बी दूरी का सफर सुहाना होने वाला है। साथ ही, यात्रा का समय भी कम होने वाला है। 

Rajasthan Roadways : राजस्थान से देश की राजधानी दिल्ली की दूरी महज चार घंटे की हो जाएगी। वजह है कि Rajasthan Roadways 23 फरवरी से दिल्ली, वापी-कल्याण (मुम्बई), लखनऊ, तथा कोटा मार्ग नौ लग्जरी बसें संचालित करने जा रहा है। इन बसों में यात्रियों को बैठने के साथ स्लीपर की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही, हरिद्वार एवं अहमदाबाद मार्ग पर वर्तमान में संचालित सुपर लग्जरी बसों के स्थान पर वातानुकूलित शयनयान सह कुर्सीयान लग्जरी सेवा शुरू की जा रही है। इसके अलावा नवनिर्मित दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे (दौसा-सोहना खण्ड़) से दो सूपर लग्जरी बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इससे महज चार घंटे में जयपुर से दिल्ली एयरपोर्ट के निकट (इफको चैक) पहुंचा जा सकेगा। इन लग्जरी बसों को 23 फरवरी को दोपहर दो बजे परिवहन एवं सडक सुरक्षा राज्यमंत्री बृजेन्द्र ओला केन्द्रीय बस स्टेण्ड़ सिंधी कैम्प, जयपुर पर आयोजित कार्यक्रम में हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
निगम के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि राजस्थान परिवहन निगम की ओर से जयपुर से वापी-कल्याण (मुम्बई), लखनऊ, तथा कोटा मार्ग पर अंकित श्रेणीनुसार नवीन सेवाओं का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है, जबकि हरिद्वार एवं अहमदाबाद मार्ग पर वर्तमान में संचालित सुपर लग्जरी सेवाओं के स्थान पर वातानुकूलित शयनयान सह कुर्सीयान लग्जरी सेवायें उपलब्ध करायी जा रही है, जिससे यात्रियो को इन लम्बी दूरी की यात्राओं में शयनयान (स्लीपर) के रूप में आरामदायक सफर का लाभ मिल सकेगा। साथ ही निगम द्वारा नवनिर्मित दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे (दौसा-सोहना खण्ड़) से यात्रा में लगने वाले कम समय का लाभ यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए 02 सुपर लग्जरी वाहनां का संचालन भी प्रारंभ किया जा रहा है।
इन नवीन सेवाओं में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणी के नागरिको को लग्जरी वाहनों में दी जाने वाली रियायत का लाभ भी नियमानुसार मिलेगा। इसके लिए आज से ही ऑनलाईन टिकिट बुकिंग भी प्रारम्भ कर दी गई है।
यह रहेगा बसों संचालन का समय
जयपुर से कल्याण के लिए बस दोपहर 2 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2 बजे कल्याण पहुचेगी। वापसी में कल्याण से सायं 4.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सायं 4.30 बजे जयपुर पहुचेगी।
जयपुर से कोटा के लिए बस सायं 4.30 बजे रवाना होकर रात्रि 9 बजे कोटा पहुचेगी। वापसी में कोटा से सुबह 5.30 बजे रवाना होकर प्रात 10 बजे जयपुर पहुचेगी।
जयपुर से लखनऊ के लिए बस रात 9 .05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8 बजे लखनऊ पहुचेगी। वापसी में लखनऊ से सायं 6.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5 बजे जयपुर पहुचेगी।
जयपुर से हरिद्वार के लिए बस रात्रि 10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8 बजे हरिद्वार पहुचेगी। वापसी में हरिद्वार से सायं 5.00 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रात 4.00 बजे जयपुर पहुचेगी।
जयपुर से अहमदाबाद के लिए बस रात्रि 9.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10 बजे अहमदाबाद पहुचेगी। वापसी में अहमदाबाद से सायं 5.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.00 बजे जयपुर पहुचेगी।
जयपुर से दिल्ली वाया दौसा सोहना एक्सप्रेस वे बस के 2 शिड्यूल सुबह 6.30 बजे व साय 4 बजे जयपुर से रवाना होकर क्रमशः सुबह 11.30 बजे व रात्रि 9 बजे दिल्ली पहुचेगी। वापसी में दिल्ली से दोपहर 1.30 बजे व प्रातः 6 बजे रवाना होकर क्रमशः साय 6.30 बजे व प्रातः 11 बजे जयपुर पहुचेगी।
जयपुर से बीकानेर के लिए बस शाम 5.10 बजे रवाना होकर रात्रि 10.40 बजे बीकानेर पहुचेगी। वापसी में बीकानेर से सुबह 5 बजे रवाना होकर सुबह 10.30 बजे जयपुर पहुचेगी।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments