शक्ति सिंह गोहिल बने गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष, दीपक बाबरिया को मिली हरियाणा की जिम्मेदारी इस बार भारत में होगी ‘मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2023', देश को रिप्रेजेंट करेंगी मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी
चार्जर देखते ही लगा देते हैं फोन..? कहीं लेने के देने न पड़ जाएं

क्राइम

चार्जर देखते ही लगा देते हैं फोन..? कहीं लेने के देने न पड़ जाएं

क्राइम //Odisha/Bhubaneswar :

ओडिशा में साइबर अपराध बढ़ रहे हैं। इस बीच ओडिशा पुलिस ने गुरुवार, 15 सितंबर को लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को सलाह दी गई है कि वे सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों पर अपने मोबाइल फोन हैंडसेट को चार्ज न करें। पुलिस ने सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों पर आधुनिक गैजेट्स का उपयोग करके मोबाइल सेट से डेटा चोरी की संभावना जाहिर की है।
ओडिशा पुलिस ने गुरुवार को आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया। इसमें पुलिस ने लिखा, 'अपने मोबाइल को मोबाइल चार्जिंग स्टेशन, यूएसबी पावर स्टेशन आदि जैसे सार्वजनिक स्थानों पर चार्ज न करें। साइबर जालसाज मोबाइल से आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुराने और आपके फोन के अंदर मैलवेयर स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।'
ऐसे हो रहा डेटा चोरी
साइबर विशेषज्ञों की राय है कि 'जूस जैकिंग' के जरिए मोबाइल हैंडसेट से डेटा की चोरी संभव है। उन्होंने कहा कि धोखेबाज इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक यूएसबी चार्जिंग स्टेशनों पर मैलवेयर लोड कर सकते हैं।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments