आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
जाते जाते हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में दिखी हरियाली ,निफ़्टी सेंसेक्स बढ़त पर बंद

निफ़्टी सेंसेक्स बढ़त पर बंद

बिजनेस

जाते जाते हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में दिखी हरियाली ,निफ़्टी सेंसेक्स बढ़त पर बंद

बिजनेस//Rajasthan/Jaipur :

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (10 मई) को आखिर भारतीय शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिली। बाजार समय ज्यूँ ज्यूँ समाप्ति की ओर बढ़ रहा था , शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला रुकता दिखा ।  5 दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को बाजार बढ़त पर बंद होने में सफल हुआ।

एफएमसीजी, मेटल, तेल-गैस और पावर सेक्टर में तेजी नजर आई।  ऑटो, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में तेजी रही

कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 260.30 अंक यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 72,664.47 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 97.70 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 22,055.20 अंक पर बंद हुआ। 

9 मई को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी दिन यानी 9 मई को बीएसई सेंसेक्स 1,062.22 अंक यानी 1.45 फीसदी लुढ़क कर 72,404.17 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 345 अंक यानी 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 21,957.50 अंक पर बंद हुआ था। 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments