Umesh Pal Murder : उमेश पाल हत्याकांड का एक आरोपी अरबाज मुठभेड़ में मारा गया, दूसरा आरोपी सदाकत खान भी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया उमेशपाल हत्याकांड का एक आरोपी अरबाज

क्राइम

Umesh Pal Murder : उमेश पाल हत्याकांड का एक आरोपी अरबाज मुठभेड़ में मारा गया, दूसरा आरोपी सदाकत खान भी गिरफ्तार

क्राइम //Uttar Pradesh /Prayagraj :

Umesh Pal Murder : बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के एमएलए राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल रहे आरोपी अरबाज को उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार, 27 फरवरी को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ प्रयागराज के धूमनगंज इलाके के नेहरू पार्क में हुई। 50 हजार रुपये का इनामी अरबाज क्रेटा कार चला रहा था। पुलिस ने जब उसकी घेराबंदी की तो उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। बदले में की गई फायरिंग में वह मारा गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मुठभेड़ में धूमनगंज इलाके के इंस्पेक्टर राजेश मौर्य भी घायल हो गये और उन्हें स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इसके अलावा उमेश पाल की हत्या की वारदात में शामिल रहे एक अन्य आरोपी सदाकत खान को भी गिरफ्तार कर लिया है। गाजीपुर के गहमर इलाके के बारा का रहने वाला सदाकत एलएलबी का छात्र है और प्रयागराज के एक मुस्लिम हॉस्टल में रहता है। उसके कमरे में ही उमेश की हत्या की साजिश रची गई थी। सदाकत ने पुलिस की पूछताछ में काफी अहम जानकारियां दी हैं। सदाकत से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की 10 टीमें आरोपितों की धरपकड़ में लगी हैं।
पुलिस ने सदाकत के कमरे की तलाशी के दौरान एक पिस्तौल और दो कारतूस के साथ ही कुछ अन्य सामग्री भी बरामद की हैं। हालांकि मुस्लिम हॉस्टल से कर्नलगंज थाने ले जाते समय सदाकत ने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की लेकिन इस दौरान वह डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि इस हत्याकांड में नामजद अतीक के बेटे असल, गुलाम और गुड्डू मुस्लिम समेत सभी वांछित आरोपितों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इनाम की रकम और बढ़ाई जा सकती है। अरबाज के पिता अशफाक बाहुबली नेता अतीक अहमद की कार चलाते थे। अरबाज भी अतीक अहमद के तीसरे बेटे और इस घटना में आरोपित असद से जुड़ा हुआ था। पुलिस मुठभेड़ के दौरान अरबाज के पास से एक .32 बोर की पिसतौल, चार कारतूस, छह खोखे व एक बाइक मिली है। अरबाज अतीक गैंग का सक्रिय सदस्य भी था।
डीजीपी मुख्यालय की ओर से जानकारी दी गयी है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया व गैंगस्टर के विरुद्ध अभियान छेड़ा गया है। ऐसे शातिर पेशेवरों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपियों को जो पनाह देंगे वे भी सजा में भागीदार होंगे। लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई भी व्यक्ति संरक्षण मांगे तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। डीजीपी ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी आरोपितों को कानून के दायरे में लाया जाए। इनाम की रकम बढ़ाई जाए। मुख्यालय स्तर से भी इनाम घोषित किया जाएगा।

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments