ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात 10:41 बजे तक यानी शनिवार 20 अप्रेल 2024
भारत का गोल्डन रन: आरआरआर'  के गीत ‘नाटू नाटू’ और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने जीत के साथ लहराया परचम ;ऑस्कर जीत रच दिया इतिहास

मनोरंजन जगत

भारत का गोल्डन रन: आरआरआर'  के गीत ‘नाटू नाटू’ और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने जीत के साथ लहराया परचम ;ऑस्कर जीत रच दिया इतिहास

मनोरंजन जगत/सिनेमा//Washington :

लॉस एंजिल्स में आज का दिन भारत के लिए यह वास्तव में एक यादगार दिन बन गया है  क्योंकि आज भारतीय ऑस्कर में दो बड़ी जीत का जश्न मना रहे हैं । टीम 'आरआरआर' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' दोनों ने हॉलीवुड, कैलिफोर्निया में डॉल्बी थिएटर में 95वें वार्षिक अकादमी पुरस्कार जीते, जिससे यह भारतीय फिल्म निर्माताओं और दर्शकों के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया।

इन गीतों को पछाड़ा ‘नाटु नाटु’ ने 
इस श्रेणी में गीत ‘नाटू नाटू’ ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ को मात दी। तेलुगु गीत ‘नाटू नाटू’ के संगीतकार एमएम कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है।

कार्तिकी गोंसाल्वेस निर्देशित 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु श्रेणी में 
वहीँ कार्तिकी गोंसाल्वेस द्वारा निर्देशित 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु श्रेणी में एक पुरस्कार जीता। नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'हॉलआउट', 'हाउ डू यू मेजरमेंट ए ईयर?', 'द मार्था मिशेल इफेक्ट' और 'स्ट्रेंजर एट द गेट' के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर रही थी।

दीपिका पादुकोण ने की घोषणा 
समारोह में भारतीय गायकों की प्रस्तुति की घोषणा बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने की थी। दीपिका पादुकोण यहां ‘लुई विटॉन’ के काले रंग के बेहद सुंदर गाउन में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने एक शानदार हार पहना था। अभिनेत्री ने प्रस्तुति की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘क्या आपको पता है ‘नाटुू क्या है, अगर नहीं तो अब पता चल जाएगा। पेश है ‘आरआरआर’ से ‘नाटू नाटू’।’’

प्रस्तुति पर दर्शक खड़े हो कर झूमे 
‘नाटू नाटू’ का मतलब होता है ‘नाचना’। यह गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है। इससे पहले ‘नाटू नाटुू के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ऑस्कर समारोह में इस तेलुगु गीत पर जोरदार प्रस्तुति दी, जिससे समारोह स्थल पर मौजूद सभी दर्शक झूम उठे थे। प्रस्तुति पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं।

गीत की प्रस्तुति के लिए आयोजकों ने मंच पर गाने के सेट को दिखाने की कोशिश की। इस गीत की शूटिंग यूक्रेन की राजधानी कीव स्थति राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में हुई है।

अन्य मुख्य ऑस्कर विजेताओं के केटेगरी व नाम इस प्रकार हैं -

बेस्ट फिल्म - एवरीवेयर एवरीवन ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once)

बेस्ट एक्ट्रेस- मिशेल योह (Michelle Yeoh)

बेस्ट एक्टर- ब्रेंडन फ्रेजर (Brendan Fraser)

बेस्ट डायरेक्टर- डेनियल क्वान (Daniel Kwan) और डेनियल शाइनर्ट (Daniel Schienert)

बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी- नाटू-नाटू (RRR)

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- अवतार द वे ऑफ़ वॉटर (Avatar The Way of Water)

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- द बॉय, द मोल, द फॉक्स और द हॉर्स

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द एलिफेंट व्हिस्परर्स (Elephant Whisperers)

बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

बेस्ट सिनेमेटोग्रॉफी- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

गौरतलब है कि ऑस्कर समारोह का आयोजन सोमवार सुबह (भारतीय समयानुसार) हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किया गया। 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments