कूटनीति///Beijing :
चीन और पाकिस्तान एक दूसरे से रिश्तों की प्रगाढ़ता दिखाने की कोशिश में जुटे हैं। आसन्न आर्थिक चुनौतियों के बीच शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और एक दूसरे से मिलकर आपसी सहयोग को और आगे ले जाने की बात कही। जिनपिंग ने कहा कि चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर एक-दूसरे का दृढ़तापूर्वक समर्थन करने, सहयोग को मजबूत करने और रणनीतिक समन्वय को गहरा करने के लिए काम करने के लिए तैयार है।
चीन की स्टेट काउंसिल ने दोनों नेताओं की बैठक के बाद बयान में कहा, चीन और पाकिस्तान की रणनीतिक साझेदारी लगातार गहरी हुई है। यह मजबूत आंतरिक प्रेरक शक्ति और विकास की व्यापक संभावनाओं के साथ ठोस सार्वजनिक समर्थन प्राप्त कर रही है। बयान के अनुसार जिनपिंग ने कहा, 'चीन और पाकिस्तान पहाड़ों और नदियों से जुड़े पड़ोसी हैं, अच्छे दोस्त हैं, जो विश्वास और न्यायप्रियता साझा करते हैं। एक अच्छे साझेदार और अच्छे भाई हैं जो एक-दूसरे की मदद और सुख-दुख साझा करते हैं।'
चीनी राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'बीजिंग नए युग में साझा भविष्य के साथ एक करीबी चीनी-पाकिस्तानी समुदाय के निर्माण में तेजी लाने और क्षेत्रीय शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि में अधिक योगदान देने के लिए तैयार है।' इससे पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को ही अपने चीनी समकक्ष ली कियांग से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों ने सभी स्तरों पर द्विपक्षीय सहयोग के साथ उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान बनाए रखने पर सहमति जाहिर की।
Comments