भारत ने एक दिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 10 विकेट खोकर बनाये 276 रन और भारत ने 48.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर बनाये 281 रन अयोध्या: महिला आरक्षक पर सरयू एक्सप्रेस में हमला करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर कनाडा में 25 सितंबर को खालिस्तानी प्रदर्शन को सफल बनाने में ISI कर रही मदद कनाडा: निज्जर हत्याकांड के सबूत जारी करने की मांग पर पीछे हटे जस्टिन ट्रूडो कनाडा पुलिस ने शुरू की गैंगस्टर सुक्खा हत्याकांड की जांच झारखंड: आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे डॉक्टर, इमरजेंसी सेवाएं बंद रहेंगी दिल्ली: लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में आज सुनवाई करेगा राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली: मथुरा कृष्ण जन्म भूमि मामले में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की पत्नी के साथ व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे दिल्ली: बीजेपी महिला मोर्चा आज पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेगा वर्ल्ड चैंपियनशिप में युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल जी20 में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के साथ आज भारत मंडपम में डिनर करेंगे पीएम मोदी राज्यसभा में भी महिला आरक्षण विधेयक पारित, महिला सांसदों ने PM मोदी के साथ मनाया जश्न 'देश की लोकतांत्रिक यात्रा का ऐतिहासिक क्षण,' महिला आरक्षण बिल पास होने पर PM मोदी का ट्वीट महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित आज है विक्रम संवत् 2080 के भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि मध्याह्न 01 बजकर 35 मिनट तक तदुपरांत अष्ठमी यानी शुक्रवार 22 सितंबर 2023
पाकिस्तान पर डिफॉल्ट का खतरा...! आईएमएफ को खुश नहीं कर सके वित्त मंत्री

राजनीति

पाकिस्तान पर डिफॉल्ट का खतरा...! आईएमएफ को खुश नहीं कर सके वित्त मंत्री

राजनीति///Islamabad :

पाकिस्तान की सरकार ने शुक्रवार को 2023-2024 का बजट पेश कर दिया। इस बजट में 6.54 फीसदी आर्थिक घाटे को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। मगर इसके बाद भी अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से उसे राहत मिलने या नया कर्ज मिलने की कोई उम्मीद फिलहाल नहीं है।

गहरे आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान के वित्त मत्री इशाक डार ने साल 2023-2024 का बजट शुक्रवार को पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ने इसे पेश करते हुए कहा कि इस बजट में सरकार ने एक जुलाई से शुरू हो रहे वित्तीय वर्ष में आर्थिक उत्पादन के लिए 6।54 फीसदी घाटे का लक्ष्य तय किया है। उनका कहना था कि यह अनुमान से सात फीसदी से कम है। पाकिस्तान का बजट आने के बाद यह जरूरी हो गया है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) उससे संतुष्ट हो ताकि राहत पैकेज रिलीज किया जा सके। नवंबर में देश में चुनाव होने हैं मगर बजट के बाद कोई राहत उसे मिलेगी, इस बात के आसार कम हैं।
आईएमएफ को पसंद नहीं आया
विशेषज्ञों की मानें तो बजट आईएमएफ को प्रभावित करने में असफल रहा है। कराची स्थित इनवेस्टमेंट कंपनी वेंचर्स के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर शाहबाज अशरफ ने कहा कि यह एक सादा बजट है जिसमें ढांचागत सुधार के लिए कोई रास्ता नहीं है। आईएमएफ ने गुरुवार को कहा कि वह पाकिस्तान के साथ बजट पर चर्चा कर रहा है, जिसमें सामाजिक खर्च बढ़ाने के लिए जगह बनाते हुए ऋण स्थिरता को संतुलित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया हो। एक और कंपनी लक्सॉन इन्वेस्टमेंट्स के मुख्य निवेश अधिकारी मुस्तफा पाशा की मानें तो बजट आने के बाद अब आईएमएफ, रेवेन्यू कलेक्शन के लिए और उपायों की मांग कर सकता है। उनका कहना था कि बजट से आईएमएफ के साथ कर्मचारी स्तर का कोई समझौता होगा, इस बात की जरा भी संभावना नहीं है।
जरा भी संतुष्ट नहीं आईएमएफ
वित्त मंत्री डार ने कहा कि बजट में 9.2 अरब रुपए यानी 32 अरब डॉलर के कुल कर राजस्व का लक्ष्य होगा। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र पर कोई नया कर नहीं होगा। उनकी मानें तो बजट जून 2024 में खत्म होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 2.5 अरब रुपए यानी 8 अरब डॉलर के शुद्ध बाहरी वित्तपोषण का लक्ष्य रखकर आगे बढ़ेगा। इसमें से 1।6 अरब रुपए यानी 5।5 अरब डॉलर वाणिज्यिक और यूरोबॉन्ड उधार के माध्यम से आएंगे। हालांकि, इनमें से कुछ भी आईएमएफ को संतुष्ट नहीं करने वाला है।
तीन चार महीने बाद ही डिफॉल्ट
वर्ल्ड बैंक के पूर्व सलाहकार आबिद हसन ने चेतावनी दी कि आईएमएफ इस बजट से संतुष्ट होगा, इस बात की संभावना 50 फीसदी से भी कम है। उन्होंने कहा कि अभी पाकिस्तान दिवालिया नहीं होगा लेकिन अगर तीन-चार महीनों में कोई नया आईएमएफ कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ तो फिर 100 फीसदी आशंकाएं हैं कि यह देश कंगाल हो जाएगा। 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments