लोकसभा चुनाव 2024: तमिलनाडु में सुबह 9 बजे तक 12.55 प्रतिशत मतदान ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव इजरायल के हमले के बाद ईरान के हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स रद्द राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने जयपुर में डाला वोट अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में किया मतदान छिंदवाड़ा: कांग्रेस नेता और MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने डाला वोट ईरान के इस्फ़हान के पास सुनाई दी विस्फोटों की आवाज, पश्चिमी इलाके में कई फ्लाइट्स डायवर्ट इजरायल ने ईरान पर किया हमला, कई शहरों में सुनाई दी धमाकों की आवाज तमिलनाडु: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा में डाला वोट पश्चिम बंगाल के माथाभांगा में एक मतदान केंद्र के बाथरूम में मृत मिला CRPF का जवान नागपुर: RSS चीफ मोहन भागवत ने डाला वोट पीएम नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटरों से की खास अपील, बोले- 'लोकतंत्र में हर वोट कीमती है...' 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू पटना: राहुल गांधी आज बिहार में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित अहमदाबाद में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दाखिल करेंगे नामांकन दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट करेगी सुनवाई पीएम नरेंद्र मोदी आज अमरोहा, दमोह और वर्धा में करेंगे रैलियों को संबोधित केन्या में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रक्षा प्रमुख भी थे सवार इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की यात्री सुविधा के लिए गुजरात से राजस्थान होते हुए उत्तर-प्रदेश और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां पहली बार मतदान करने वालोे युवाओं के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिया किराये में बड़ी छूट का ऑफर टाटा कंपनी ने देश में लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक..! राजस्थानः कुछ देर के लिए होगी तापमान में कमी..मिलेगी तेज गर्मी से निजात, हो सकती है मेघगर्ज के साथ हल्की बरसात आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि रात 08:04 बजे तक यानी शुक्रवार 19 अप्रेल 2024
सस्ता तेल लेने रूस गया था पाकिस्तान, बदले में मिली घोर बेइज्जती

कूटनीति

सस्ता तेल लेने रूस गया था पाकिस्तान, बदले में मिली घोर बेइज्जती

कूटनीति///Moscow :

भारत लंबे समय से रूस से सस्ता क्रूड ऑयल खरीद रहा है। पाकिस्तान भी भारत की तरह ही रूस से तेल पर डिस्काउंट चाहता है। इसके लिए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल रूस गया था लेकिन रूस ने पाकिस्तान को सस्ता तेल देने से साफ इनकार कर दिया।

यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका सहित पश्चिमी देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए। ऐसे में रूस का तेल निर्यात काफी प्रभावित हुआ। भारत ने इसका फायदा उठाया और रूस से काफी डिस्काउंट पर कच्चा तेल खरीदा। भारत अभी भी रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीद रहा है। भारत की देखादेखी पड़ोसी देश पाकिस्तान भी रूस से सस्ता तेल लेने गया था लेकिन उसे तगड़ा झटका लगा है। रूस ने पाकिस्तान को सस्ता तेल देने से मना कर दिया। 
अखबार द न्यूज की खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल अपनी यह मांग लेकर रूस गया था। पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने रूसी अधिकारियों के साथ बातचीत में कच्चे तेल पर 30-40 फीसदी की छूट की मांग की थी। इस मांग को रूस ने अस्वीकार कर दिया।
अपना सा मुंह लेकर लौटे पाक पेट्रोलियम मंत्री
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल में पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसादिक मलिक, पेट्रोलियम सचिव मोहम्मद महमूद, मास्को में पाकिस्तान के दूतावास में संयुक्त सचिव तथा अन्य अधिकारी शामिल थे। रूसी अधिकारियों के साथ बुधवार को वार्ता के दौरान उन्होंने यह मांग रखी थी। अब गुरुवार को रूस ने कच्चे तेल पर डिस्काउंट देने से मना कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, वार्ता बिना किसी ठोस नतीजे के खत्म हो गई। हालांकि, रूसी पक्ष ने पाकिस्तान की मांग पर विचार करने का वादा किया है। साथ ही, कहा कि वह अपने फैसले से राजनयिक माध्यमों से बाद में अवगत करवाएगा।
पेट्रोल-डीजल की महंगाई से जूझ रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान इस समय पेट्रोल-डीजल की महंगाई से जूझ रहा है। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि भारत की तरह ही उसे भी रूस से सस्ता कच्चा तेल मिल जाएगा लेकिन रूस ने मना कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने साफ कहा कि वह दूसरे देशों को जिस कीमत पर तेल बेचता है, उसी कीमत पर पाकिस्तान को देगा।
सस्ता खरीदकर बेचा महंगा
भारत ने न सिर्फ रूस से कच्चा तेल खरीदा बल्कि उसे रिफाइन करके अमेरिका को बढ़ी हुई कीमतों में भी बेचा है। इससे भारतीय रिफाइनरीज ने जमकर मुनाफा कमाया है। भारत ने इस साल अमेरिका को जमकर वैक्यूम गैसोलीन निर्यात किया है। इन ऑयल प्रोडक्ट्स के लिए भारत का एक असामान्य ट्रेड फ्लो है। पश्चिमी देशों द्वारा रूसी सप्लाई का विकल्प तलाशने के चलते यह हुआ है। भारत ने बडे मार्जिन के साथ पश्चिमी देशों को ऑयल प्रोडक्ट्स का जमकर निर्यात भी किया। वीजीओ का उपयोग ज्यादातर गैसोलीन और डीजल जैसे प्रोडक्ट्स के उत्पादन के लिए रिफाइनरी फीडस्टॉक के रूप में किया जाता है। यूक्रेन युद्ध से पहले रूस अमेरिकी रिफाइनरों के लिए एक प्रमुख वीजीओ सप्लायर हुआ करता था।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments