स्पोर्ट्स/कुश्ती//Peris :
भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट इस बार 50kg वजन की श्रेणी के फाइनल में पहुंच गई हैं। यह पहली बार है जब ओलिंपिक के इतिहास में भारत की महिला पहलवान फाइनल में पहुंची है। अब तक तीन पदक जीत चुके भारत के खाते में स्वर्ण या रजत पदक का आना पक्का हो गया है। देश उम्मीद कर रहा है कि इस श्रेणी में महिला फाइनल विनेश ही जीतें और ्भारत को स्वर्ण पदक दिलाएं। अब वे कल यानी बुधवार को रात 10 बजे के बाद गोल्ड के लिए दांव लगाएंगी।
सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को 5-0 हराया। उल्लेखनीय है कि अपनी कैटेगरी के पहले मैच में विनेश फोगाट का सामना ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी से हुआ था। विनेश ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को 3-2 से हराया। सुसाकी चार बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं और टोक्यो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट हैं। सुसाकी ने अपने सभी 82 इंटरनेशनल मुकाबले जीते थे। लेकिन, विनेश ने सुसाकी को उन्हीं के पैंतरे से मात दी।
ओलिंपिक फाइनल में पहली बार पहुंची भारतीय महिला पहलवान
सुसाकी रेसलिंग के टेक-डाउन पैंतरे की स्पेशलिस्ट हैं। सुसाकी ने विनेश के खिलाफ भी इसी का इस्तेमाल किया। लेकिन, उनका दांव उल्टा पड़ गया क्योंकि विनेश ने भी इसी पैंतरे का इस्तेमाल कर लीड ले ली और जीत हासिल की।
Comments