लोकसभा चुनाव 2024: तमिलनाडु में सुबह 9 बजे तक 12.55 प्रतिशत मतदान ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव इजरायल के हमले के बाद ईरान के हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स रद्द राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने जयपुर में डाला वोट अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में किया मतदान छिंदवाड़ा: कांग्रेस नेता और MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने डाला वोट ईरान के इस्फ़हान के पास सुनाई दी विस्फोटों की आवाज, पश्चिमी इलाके में कई फ्लाइट्स डायवर्ट इजरायल ने ईरान पर किया हमला, कई शहरों में सुनाई दी धमाकों की आवाज तमिलनाडु: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा में डाला वोट पश्चिम बंगाल के माथाभांगा में एक मतदान केंद्र के बाथरूम में मृत मिला CRPF का जवान नागपुर: RSS चीफ मोहन भागवत ने डाला वोट पीएम नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटरों से की खास अपील, बोले- 'लोकतंत्र में हर वोट कीमती है...' 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू पटना: राहुल गांधी आज बिहार में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित अहमदाबाद में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दाखिल करेंगे नामांकन दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट करेगी सुनवाई पीएम नरेंद्र मोदी आज अमरोहा, दमोह और वर्धा में करेंगे रैलियों को संबोधित केन्या में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रक्षा प्रमुख भी थे सवार इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की यात्री सुविधा के लिए गुजरात से राजस्थान होते हुए उत्तर-प्रदेश और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां पहली बार मतदान करने वालोे युवाओं के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिया किराये में बड़ी छूट का ऑफर टाटा कंपनी ने देश में लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक..! राजस्थानः कुछ देर के लिए होगी तापमान में कमी..मिलेगी तेज गर्मी से निजात, हो सकती है मेघगर्ज के साथ हल्की बरसात
'10th के पाठ्यक्रम से हटाई गयी है Periodic Table,शिक्षा पाठ्यक्रम से नहीं' NCERT ने दिया बयान

NCERT द्वारा आवर्त सारणी(Periodic Table)हटाने के फैसले पर बवाल मचा

एजुकेशन, जॉब्स और करियर

'10th के पाठ्यक्रम से हटाई गयी है Periodic Table,शिक्षा पाठ्यक्रम से नहीं' NCERT ने दिया बयान

एजुकेशन, जॉब्स और करियर//Delhi/ :

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद (NCERT) के 10वीं कक्षा के  रसायन विज्ञान से पीरियोडिक टेबल (Periodic Table) हटाने के फैसले पर बवाल मचा हुआ है। NCERT की पुस्तकों से पीरियाडिक टेबल का चैप्टर ही हटा दिया है। शिक्षा जगत में मचे इस कोहराम को देखते हुए अब NCERT के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट द्वारा  एक बयान जारी किया गया  है।

 NCERT की तरफ से अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा गया है,  "आवर्त सारणी(Periodic Table) को स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम से नहीं हटाया गया है, लेकिन वास्तव में, कक्षा 11 वीं की पाठ्यपुस्तक की यूनिट 3- "क्लासिफिकेशन ऑफ एलीमेंट्स एंड पीरियोडिसिटी इन प्रोपर्टीज" (पेज 74-99) में बहुत विस्तार से उपलब्ध है।" 

 

इसलिए हटाये गए कुछ पाठ

NCERT ने इन चैप्टर को हटाने को जरूरी बताते हुए कहा इससे छात्रों पर बोझ नहीं पड़ेगा। परिषद ने कहा कि डिफकल्टी लेवल, एक ही चीज अलग-अलग चैप्टर में होना और मौजूदा परिस्थिति में अप्रासंगिक विषय वस्तु के कारण भी यह फैसला किया गया है।

डार्विन की थ्योरी हटने पर भी मचा था बवाल

गौरतलब है कि इसी साल परिषद ने विज्ञान की कक्षा 10 से किताब से थियरी ऑफ इवोल्यूशन हटाने पर भी काफी बवाल भी मचा था। NCERT की जारी नई किताबों से कुछ चैप्टर को हटाने की जानकारी मिली। इसमें पीरियोडिक टेबल ,इन्वॉयरमेंटल सस्टेनबलिटी और सोर्स ऑफ एनर्जी वाला चैप्टर भी है। इसके अलावा डेमोक्रेसी पर शामिल चैप्टर को भी कक्षा 10 की पुस्तकों से हटा दिया गया है।

डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्स से इन चैप्टर्स को हटाया गया

इसके अलावा NCERT की तरफ से डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्स से भी कुछ चैप्टर्स हटाए गए थे। इनमें चैप्टर 5: पॉपुलर स्ट्रगल्स एंड मूवमेंट(Popular Struggles and Movements), चैप्टर 6: पॉलिटिकल पार्टीज(Political Parties), चैप्टर 8: चैलेंजेज टु डेमोक्रेसी(Challenges to Democracy) शामिल हैं। 

क्या कहा केंद्रीय शिक्षामंत्री सुभाष सरकार ने 

केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष सरकार ने कहा कि कोविड के कारण कोर्स को तार्किक बनाया जा रहा है और बच्चों पर से बोझ को कम किया जा रहा है। अगर बच्चे डार्विन का सिद्धांत पढ़ना चाहते हैं तो वो वेबसाइट पर जाकर इसे पढ़ सकते हैं। कक्षा 12 में पहले से ही डार्विन का सिद्धांत किताब में है। इसलिए ऐसे झूठे प्रोपेगैंडा नहीं फैलाया जाना चाहिए।

हालांकि विद्यार्थी इन चैप्टर को आगे पढ़ना चाहते हैं ,पढ़ सकते हैं;इसके लिए उन्हें कक्षा 11 और कक्षा 12 में इस विषयों को चुनना होगा। बता दें कि इस साल NCERT जब विज्ञान की किताब से थियरी ऑफ इवोल्यूशन को हटाने के लेकर लोगों के निशाने पर आया था तब विरोधस्वरूप करीब 1800 वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों ने इस मुद्दे पर खुला पत्र लिखा था।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments