आज है विक्रम संवत् 2080 के मार्गशीर्ष माह के कृष्णपक्ष की पंचमी तिथि शाम 05:14 बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी शनिवार, 02 दिसंबर 2023
प्रधानमंत्री मोदी का जयपुर में रोड शो 21 को...! मोतीडूंगरी से गोविंददेवजी तक जाएंगे

राजनीति

प्रधानमंत्री मोदी का जयपुर में रोड शो 21 को...! मोतीडूंगरी से गोविंददेवजी तक जाएंगे

राजनीति//Rajasthan/Jaipur :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने प्रचार के दौरान सबसे पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन करेंगे, फिर गोविन्ददेवजी मंदिर पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जयपुर में रोड शो 21 नवम्बर को कराने की तैयारी है। प्रदेश भाजपा ने इसका प्रस्तावित प्लान तय कर दिल्ली भेज दिया है। इसके तहत मोदी शाम को छह बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचेंगे। यहां दर्शन कर सीधे गोविन्ददेवजी मंदिर जाएंगे। यहां ठाकुरजी के दर्शन कर जलेब चौक से शाम करीब 7.15 बजे रोड शो शुरू करेंगे। 
यह रहेगा रोड शो का रूट
हवामहल के सामने, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार होते हुए अजमेरी गेट आएंगे। यहां से किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़ होते हुए चांदपोल हनुमान मंदिर पर रात 9 बजे रोड शो समाप्त होगा। यह रूट करीब 5 किलोमीटर लम्बा रहेगा। इस दौरान बड़ी चौपड़ पर ध्वजाधीश मंदिर, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर, चांदपोल बाजार में रामचन्द्रजी और हनुमान मंदिर के दर्शन करते हुए गुजरेंगे। हालांकि, रोड शो के दौरान वाहन से केवल समापन स्थल पर ही उतरेंगे। पहले 23 नवम्बर को शो कराने का विचार चल रहा था।
19 विधानसभा के कार्यकर्ताओं को बुलाएंगे
रोड शो के दौरान जयपुर जिले की सभी 19 विधानसभा के कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा। हालांकि, मोदी यहां रहने के दौरान मोदी मालवीय नगर, आदर्श नगर, किशनपोल और हवामहल विधानसभा सीट से गुजरेंगे।
राहुल गांधी 23 को कर सकते हैं रोड शो
राहुल गांधी 23 नवम्बर को जयपुर में रोड शो कर सकते हैं। पार्टी उनका रोड शो गोविन्द देवजी मंदिर से शुरू कराकर चारदीवारी से होते हुए एमआई रोड से पांच बत्ती तक लाना चाह रही है। इससे राहुल हवामहल, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर के साथ सिविल लाइन्स सीट के शुरुआत छोर को छूना चाह रहे हैं।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments