क्राइम //Maharashtra/Mumbai :
मिस्टर इंडिया के केलेन्डर के रूप में हरेक के दिल में बसने वाले एक्टर और निर्देशक सतीश कौशिक के बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा कि वो इस तरह सबसे अलविदा कहेंगे और उनकी मौत इंडस्ट्री के लिए अबूझ पहेली बन जाएगी। सतीश कौशिक की मौत के मामले में बिजवासन स्थित फार्महाउस से पुलिस को कुछ आपत्तिजनक दवाइयां मिली हैं। पुलिस पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की सूची बना रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। सतीश कौशिक की मौत मामले में पुलिस कई सवालों के जवाब ढूंढ रही है।
विसरा रिपोर्ट का है इंतजार
दिल्ली पुलिस को अभिनेता व निर्देशक सतीश कौशिक की मौत मामले में शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट के हिसाब से उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है, फिलहाल विसरा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इससे पता चल पाएगा कि सतीश ने हार्ट अटैक से पहले क्या-क्या खाया पीया था।
पुलिस ने बरामद कीं आपत्तिजनक दवाइयां
इसके अलावा उन्होंने किसी दवा का तो सेवन नहीं किया था, इसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी। जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बिजवासन के जिस फार्महाउस पर सतीश पार्टी में शामिल हुए थे, वहां से कुछ आपत्तिजनक दवाइयां भी मिली हैं।
महिला का सनसनीखेज दावा: 15 करोड़ रुपये के लिए हुई सतीश कौशिक की हत्या, दिल्ली पुलिस कर रही जांच..!
मेजबान दोस्त विकास की पत्नी ने लगाया अपने ही पति पर हत्या का आरोप
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुंबई से दिल्ली आने के बाद सतीश कौशिक दोस्त विकास मालू की पार्टी में शामिल हुए थे। यहीं पर उनकी तबीयत बिगड़ी। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने डीडीयू अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा सतीश का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार के हवाले कर दिया।इसी विकास मालू कि पत्नी ने 15 करोड़ रुपये के लेनदेन और झगडे कि बात बोल कर अपने पति विकास मालू पर सतीश कौशिक कि हत्या का आरोप लगाया।
इन दवाओं का सतीश से कोई संबंध है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एक टीम ने शनिवार को बिजवासन स्थित फार्महाउस की छानबीन की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच कर रही है।
Comments