स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Uttar Pradesh /Lucknow :
आईपीएल के 2024 संस्करण में लखनऊ सुपर जाइंट्स के सनराइजर्स हैदराबाद से शर्मनाक हार के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका बेहद निराश दिखे और उन्होंने अपनी निराशा कप्तान केएल राहुल पर निकाली। अब सोशल मीडिया पर गोयनका के व्यव्हार पर बहस छिड़ गई है।
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 98 रन की हार झेलने के बाद अब बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद ने 62 गेंद पहले लखनऊ सुपरजायंट्स को 10 विकेट से रौंद दिया। लगातार दो हार के बाद अब टीम की प्लेऑफ की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।
टूर्नामेंट ऐसे नाजुक मौके पर खड़ा है, जहां एक हार और खेल खत्म, वहां लखनऊ सुपरजायंट्स का ऐसा लचर प्रदर्शन देखकर टीम के मालिक संजीव गोयनका बुरी तरह भड़क गए। मैच के बाद उन्होंने कप्तान केएल राहुल को बुरी तरह फटकार लगाई। इस दौरान गोयनका बेहद गुस्से में नजर आ रहे थे।
<
> इस पूरी बातचीत के दौरान केएल राहुल असहज नजर आ रहे थे, उनके चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी। इस बीच जैसे ही टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर पहुंचे, राहुल वहां से निकल गए। अब सोशल मीडिया पर संजीव गोयनका को अपने रवैये के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों का मानना है कि निराशा दिखाने और खिलाड़ियों से बात करने का एक तरीका होता है, जिसका ध्यान नहीं रखा गया। अब खराब प्रदर्शन के बावजूद लोग सोशल मीडिया पर केएल राहुल के सपोर्ट में उतर आए हैं और गोयनका को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।After LSG's crushing defeat by 10 wickets, team owner Sanjeev Goenka got into a fight with captain KL Rahul, which is completely unprofessional.#LSGvsSRH #SRHvsLSG #SanjivGoenka #KLRahul
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariIND) May 8, 2024
pic.twitter.com/lRgqXCtsxW
Comments