आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
सेंसेक्स 1,062 अंक लुढ़का, 72,404 पर बंद, निवेशकों को 7.6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

सेंसेक्स 1,062 अंक लुढ़का, 72,404 पर बंद

बिजनेस

सेंसेक्स 1,062 अंक लुढ़का, 72,404 पर बंद, निवेशकों को 7.6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

बिजनेस//Maharashtra/Mumbai :

शेयर बाजार में गुरुवार को मई में दूसरी बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1,062 अंक गिरकर 72,404 पर बंद हुआ। इससे पहले तीन मई को सेंसेक्स 1,139 अंक टूटा था। वहीं, निफ्टी में भी 345 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 21,957 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और पांच में तेजी रही।

इस बाजार में गिरावट से निवेशकों को 7.6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 400 लाख करोड़ रुपये घटकर 393.34 लाख करोड़ रुपये रह गया। बुधवार को इन कंपनियों का मार्केट कैप 400.97 लाख करोड़ रुपये था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सभी सेक्टर्स में गिरावट देखी गई, सिवाय ऑटो के। निफ्टी ऑटो 0.78% चढ़ गया। तेल और गैस क्षेत्र में सबसे अधिक 3.15% की गिरावट आई। एफएमसीजी में 2.47 फीसदी, रियल्टी में 2.23 फीसदी और मेटल में 2.87 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

3 कारण क्यों बाजार गिर रहा है

  • भारतीय शेयर बाजार मौजूदा लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की जीत को लेकर पहले से ही आश्वस्त है, जिससे बाजार में अच्छी-खासी बढ़त देखने को मिली है। अब शेयर बाजार ओवर-बाय की स्थिति में है, इसलिए निवेशक समय से पहले प्रॉफिट बुक कर रहे हैं।
  • एफआईआई द्वारा बिकवाली: विदेशी निवेशक इस महीने भारी बिकवाली कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार तक कैश सेगमेंट में 15,863 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) सेगमेंट में एफआईआई ने 5,292 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इससे बाजार पर दबाव बढ़ गया है।
  • इंडेक्स हैवीवेट के बीच बिक्री: एचडीएफसी बैंक और लार्सन एंड टुब्रो गिरावट में बाजार का नेतृत्व कर रहे हैं। खराब Q4 2024 परिणामों के कारण L&T लगभग 6% गिर गया।एचडीएफसी बैंक 2% से अधिक गिर गया। रिलायंस ने भी बाजार पर दबाव बढ़ाया।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments