सेंसेक्स 1,062 अंक लुढ़का, 72,404 पर बंद
बिजनेस//Maharashtra/Mumbai :
शेयर बाजार में गुरुवार को मई में दूसरी बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1,062 अंक गिरकर 72,404 पर बंद हुआ। इससे पहले तीन मई को सेंसेक्स 1,139 अंक टूटा था। वहीं, निफ्टी में भी 345 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 21,957 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और पांच में तेजी रही।
इस बाजार में गिरावट से निवेशकों को 7.6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 400 लाख करोड़ रुपये घटकर 393.34 लाख करोड़ रुपये रह गया। बुधवार को इन कंपनियों का मार्केट कैप 400.97 लाख करोड़ रुपये था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सभी सेक्टर्स में गिरावट देखी गई, सिवाय ऑटो के। निफ्टी ऑटो 0.78% चढ़ गया। तेल और गैस क्षेत्र में सबसे अधिक 3.15% की गिरावट आई। एफएमसीजी में 2.47 फीसदी, रियल्टी में 2.23 फीसदी और मेटल में 2.87 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
3 कारण क्यों बाजार गिर रहा है
Comments