प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट महाराष्ट्र में BJP को अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए: नारायण राणे लोकसभा 29 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने PM मोदी से की मुलाकात दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई कर्नाटक: रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने को मिली सरकार की मंजूरी आज है विक्रम संवत् 2081 के श्रावण माह के कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि रात 09:18 बजे तक यानी शनिवार, 27 जुलाई 2024
Mumbai News : गायक सोनू निगम के पिता से 72 लाख की ठगी, पुलिस ने पूर्व ड्राइवरको किया गिरफ्तार

क्राइम

Mumbai News : गायक सोनू निगम के पिता से 72 लाख की ठगी, पुलिस ने पूर्व ड्राइवरको किया गिरफ्तार

क्राइम //Maharashtra/Mumbai :

मशहूर गायक सोनू निगम  के पिता अगम कुमार ने अपने ड्राइवर रहे रेहान  पर चोरी का आरोप लगाया है।  रेहान पर  अपार्टमेंट में घुसने और बेडरूम में डिजिटल लॉकर से 72 लाख रुपये चुराने का आरोप लगाया गया है।. सोनू निगम के पिता (72 वर्ष) अंधेरी पश्चिम के ओशिवारा में विंडसर ग्रैंड बिल्डिंग में रहते हैं,। आरोप है कि उनके घर से 19 और 20 मार्च के बीच यह चोरी हुई थी।

गायक सोनू निगम की छोटी बहन निकिता ने बुधवार को अपने पिता अगम कुमार निगम के घर से 72 लाख रुपये चोरी होने के बाद ओशिवारा पुलिस स्टेशन में  शिकायत दर्ज कराई। 

पूर्व ड्राइवर पर है शक 
पुलिस ने गायक के पिता अगम कुमार के पूर्व ड्राइवर पर चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस चोरी की शिकायत में अगमकुमार ने अपने पूर्व ड्राइवर रेहान का नाम लिया, जिसे  लगभग आठ महीने पहले नौकरी पर रखा था लेकिन काम संतोषजनक न करने के कारण हल ही में उसे नौकरी से हटाया था

पहले चुराए 40, फिर 32 लाख 
अगमकुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि रविवार दोपहर वह दोपहर के भोजन के लिए वर्सोवा में अपनी बेटी के घर गए थे। लौटने पर देखा तो लकड़ी की अलमारी में रखे डिजिटल लॉकर से 40 लाख रुपए गायब थे। अगले दिन अगमकुमार निगम वीजा संबंधी किसी काम से अपने बेटे के घर 7 बंगलों में गए और शाम को लौटे।  उन्होंने लॉकर से 32 लाख रुपये अतिरिक्त गायब पाए, जबकि लॉकर बिलकुल  क्षतिग्रस्त नहीं था।

सीसीटीवी में दिखा ड्राइवर 
अधिकारी ने कहा कि जब अगमकुमार निगम और निकिता ने उनकी सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो उन्होंने देखा कि उनका पूर्व चालक रेहान दोनों दिन बैग लेकर अपने फ्लैट की ओर आ रहा था, जिस समय वे घर के बाहर थे । इसी वजह से आशंका व्यक्त की जा रही है कि  रेहान ने डुप्लीकेट चाबी से अगमकुमार के अपार्टमेंट में घुसने और बेडरूम में डिजिटल लॉकर से 72 लाख रुपये चुरा लिये हैं। पुलिस ने अब ड्राइवर रहा को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments