पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू कांग्रेस छोड़ थामेंगे BJP का दामन एलन मस्क का भारत दौरा फिलहाल टला, 21-22 अप्रैल को आने वाले थे टेस्ला के सीईओ ओडिशा नाव हादसे में 4 की डूबकर मौत, रेस्क्यू टीमें 7 लापता लोगों की कर रहीं खोज आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बैतूल: ट्रक की टक्कर से पलटी सुरक्षाकर्मियों से भरी बस, चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे थे जवान केरल में त्रिशूर पूरम उत्सव का जश्न, लोगों ने की आतिशबाजी पाकिस्तान को बड़ा झटका, अमेरिका ने बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए आपूर्ति करने वाली 4 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के बेंगलुरु और चिक्काबल्लापुरा में करेंगे जनसभा को संबोधित अमेरिका के ग्रीनबेल्ट स्थित पार्क में गोलीबारी, हाईस्कूल के पांच छात्र घायल आज महाराष्ट्र में नांदेड़ और परभणी में पीएम मोदी की रैली, करेंगे जनसभा को संबोधित कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 20 अप्रैल को भागलपुर में करेंगे रैली प्रियंका गांधी आज 20 अप्रैल को करेंगी केरल का दौरा IPL 2024: लखनऊ ने घरेलू मैदान में चेन्नई को हराया पहले चरण में रात 9 बजे तक 62.37% वोटिंग, 102 सीटों पर हुआ चुनाव ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात 10:41 बजे तक यानी शनिवार 20 अप्रेल 2024
मौसम : अमेरिका में बर्फीला तूफानः जम गया झरना, ड्राइविंग पर बैन, गाड़ियों में मिलीं कई फ्रोजन लाशें..!

मौसम

मौसम

मौसम : अमेरिका में बर्फीला तूफानः जम गया झरना, ड्राइविंग पर बैन, गाड़ियों में मिलीं कई फ्रोजन लाशें..!

मौसम///Washington :

वेदर : पूरे साउथ अमेरिका (South America) में ठंड से हाल बेहाल हैं। यहां क्रिसमस (christmas) और न्यू ईयर (New Year) के जश्न में ठंड ने खलल डाल दिया है। यहां करीब 5.5 करोड़ लोग ठंड से प्रभावित हुए हैं।

वेदर : अमेरिका में आये बर्फीले तूफान ने सबकुछ अस्त-व्यस्त कर रख दिया है। जानकारों का कहना है कि ये बर्फीला तूफान आर्कटिक डीप फ्रीज की वजह से आया है। कहर बरपाने वाले इस तूफान की वजह से अब तक 60 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है। पूरे अमेरिका में बीते सोमवार को 3800 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं। यही नहीं, बिगड़ते हालात को देखते हुए 70 फीसदी तक उड़ानें रद्द हो रही हैं। तो वहीं बफेलो में भी सभी तरह की परिवहन सुविधाएं प्रभावित रहीं। यहां ट्रेनें और हवाई यात्रा को रद्द करना पड़ा। यहां तक कि भीषण बर्फबारी के चलते सड़क रास्ते भी बंद कर दिए गये है। बफेलो समेत उन इलाकों में ड्राइविंग बैन लागू है, जहां बर्फ ने अपना सितम ढा रखा है। अमेरिका में चारों तरफ जमी बर्फ की मोटी चादर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। अमेरिका के टेनेसी में सोमवार को एक झरना की तस्वीरें भी सामने आईं जो कि सर्दी और मौसम के बर्फीले अटैक में 90 फीसदी से ज्यादा जम गया। वाटर फॉल को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में टेलिको प्लेन्स में बाल्ड रिवर फॉल्स को बड़े पैमाने पर बर्फ से ढका देखा जा सकता है.
गाड़ियों में मिलीं फ्रोजन लाशें
अमेरिका में भयानक सर्दी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बर्फ से ढकी गाड़ियों में फ्रोजन शव मिल रहे हैं।
1983 के बाद 25 दिसंबर को रहा सबसे कम तापमान
उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड से जकड़ा हुआ है। लेकिन भारत ही नहीं अमेरिका और जापान में भी बर्फीले तूफान का कहर जारी है। नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक, फ्लोरिडा के मियामी, थंपा, ऑरलेंडो और वेस्ट पाल्म बीच में 25 दिसंबर को 1983 के बाद सबसे कम तापमान रहा।
7 लाख घरों की बिजली गुल
अमेरिका में बर्फबारी के चलते 7 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है। सबसे प्रभावित न्यूयॉर्क का बफेलो है, यहां 43 इंच बर्फबारी हुई है। इतना ही नहीं, पावर स्टेशन पर बर्फबारी के चलते बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। यहां 10 से ज्यादा लोगों की मौत ठंड से हुई है।
जापान में भी ठंड का कहर
जापान में भी भीषण ठंड का कहर जारी है। यहां कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी जारी है। यहां 17 दिसंबर से अब तक ठंड से जुड़ी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 87 लोग जख्मी हैं।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments