प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट महाराष्ट्र में BJP को अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए: नारायण राणे लोकसभा 29 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने PM मोदी से की मुलाकात दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई कर्नाटक: रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने को मिली सरकार की मंजूरी आज है विक्रम संवत् 2081 के श्रावण माह के कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि रात 09:18 बजे तक यानी शनिवार, 27 जुलाई 2024
Hockey World Cup : विश्व कप हॉकी के पांचवें दिन दक्षिण कोरिया ने जापान को हराया ; जर्मनी-बेल्जियम मैच हुआ ड्रा 

Hockey World Cup

स्पोर्ट्स

Hockey World Cup : विश्व कप हॉकी के पांचवें दिन दक्षिण कोरिया ने जापान को हराया ; जर्मनी-बेल्जियम मैच हुआ ड्रा 

स्पोर्ट्स/हॉकी/Odisha/Bhubaneswar :

Hockey World Cup Day 5: दक्षिण कोरिया-जापान की टक्कर में दक्षिण कोरिया ने बाजी जीत ली,तो वहीं जर्मनी-बेल्जियम मुकाबला ड्रा हुआ। दक्षिण कोरिया ने पूल-बी मुकाबले में जापान को 2-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को अभी कायम है।   

जुंगजुन ली ने दिलाई कोरिया को जीत 

हॉकी विश्व कप 2023 में दो एशियाई दिग्गज टीमें आमने-सामने थी। दरअसल, दक्षिण कोरिया के सामने जापान की चुनौती थी। दक्षिण कोरिया ने पूल-बी मुकाबले में जापान को 2-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा। कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में केन नागायोशी ने पहले ही मिनट में गोल करके जापान को बढ़त दिलाई लेकिन जुंगजुन ली (8वां मिनट, 23वां मिनट) ने दो गोल जमाकर कोरिया की जीत सुनिश्चित की।

कोरिया दो मैचों में एक हार और एक जीत के साथ पूल-बी में तीसरे स्थान पर आ गया जबकि जापान अपने दोनों मुकाबले हारकर तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। 

जर्मनी-बेल्जियम के बीच 2-2 से मुकाबला बराबरी पर 

Hockey World Cup : 

एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 में मंगलवार को खेले गए पूल-बी मुकाबले में जर्मनी और बेल्जियम के बीच मुकाबला 2-2 से बराबरी पर छूटा। कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में सेड्रिक चार्लियर (नौवां) और विक्टर सेग्नेज़ (54वां मिनट) ने बेल्जियम के लिये गोल किये, जबकि निकलास वेलेन (22वां) और टॉम ग्रैम्बुश (52वां मिनट) ने जर्मनी के गोल दागे।

 

For ecommerce development services please vist : https://www.withutechnology.com/e-commerce-development

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments