महाराष्‍ट्र के किलों में शराब पीने वालों पर अब सरकार करेगी सख्त कारवाही..! मुख्यमंत्री एकनाथ श‍िंदे सरकार ने बनाया कड़ा प्‍लान

पर्यटन

महाराष्‍ट्र के किलों में शराब पीने वालों पर अब सरकार करेगी सख्त कारवाही..! मुख्यमंत्री एकनाथ श‍िंदे सरकार ने बनाया कड़ा प्‍लान

पर्यटन//Maharashtra/Mumbai :

महाराष्ट्र के ऐतिहासिक किलों में बैठकर शराब पीने वालों पर महाराष्‍ट्र की एकनाथ श‍िंदे सरकार ने सख्त कारवाही करने का निर्णय लिया है। अब यदि कोई किले पर शराब पीते पकड़े गया तो उसे तीन महीने की जेल और 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। सरकार ने कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।

सोमवार को कांग्रेस के संग्राम थोपटे, अशोक चव्हाण, नाना पटोले समेत कई विधायकों ने सरकार से इस संदर्भ में सवाल किया था। सांस्कृतिक कार्य विभाग मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सदन में कहा कि किलों में शराब पीने की प्रवृत्ति को रोकने लिए सरकार सख्त कानून बना रही है। केंद्र सरकार से भी सिफारिश की जाएगी। विधि और न्याय विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

ऐसे शराबियों को पकड़वाने पर मिलेगा इनाम 
मुनगंटीवार ने कहा कि प्रस्तावित कानून में ऐसा प्रावधान किया जाएगा, जिससे कि शराबियों को पकड़ने वालों को जुर्माने की 25 फीसदी राशि इनाम के तौर पर दी जाए। किलों में मार्शल भी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि राजगढ़, रायरेश्वर, रोहिडेश्वर, तोरणा किलों पर तैनात सुरक्षा रक्षकों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि शिकायत मिलते ही एक सप्ताह में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

बनेंगे जनसुविधा केंद्र 
इसके अलावा, मुनगंटीवार ने कहा कि 75 पुरानी इमारतों में जनसुविधा केंद्र उपलब्ध किए जाएंगे। सुलभ इंटरनेशनल के साथ 30 साल का समझौता किया है। राज्य के सभी 387 स्मारकों पर सरकार क्यूआर कोड के साथ उससे जुड़ी जानकारी प्रदर्शित करने वाली पट्टिका लगाएगी। एक साल में यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments