आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
शेयर बाजार फिर निराश; मिडकैप- स्मॉलकैप में बड़ी गिरावट, निवेशकों को नुकसान

शेयर बाजार फिर निराश; मिडकैप- स्मॉलकैप में बड़ी गिरावट

बिजनेस

शेयर बाजार फिर निराश; मिडकैप- स्मॉलकैप में बड़ी गिरावट, निवेशकों को नुकसान

बिजनेस//Delhi/New Delhi :

शेयर मार्केट क्लोजिंग लेटेस्ट अपडेट मई 6, 2024: सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और बाजार सपाट बंद हुआ। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, वित्तीय सेवा, धातु, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, तेल एवं गैस क्षेत्रों में तेज गिरावट आई।

 सोमवार को घरेलू स्टॉक मार्केट में तेजी से उतार-चढ़ाव हुआ और मार्केट फ्लैट बंद हुआ।  सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, वित्तीय सेवा, धातु, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, तेल एवं गैस क्षेत्रों में तेज गिरावट आई। निफ्टी पर एफएमसीजी, आईटी और फार्मा शेयरों में तेजी रही। कारोबार के अंत में निफ्टी 33 अंकों की गिरावट के साथ 22,442 पर, सेंसेक्स 17 अंकों की तेजी के साथ 73,895 पर और निफ्टी बैंक 28 अंकों की गिरावट के साथ 48,895 पर बंद हुआ।

क्षेत्रीय सूचकांक की स्थिति

आज के कारोबार में फार्मा, एफएमसीजी, रियल एस्टेट और हेल्थकेयर शेयरों में तेजी रही। लेकिन टिकाऊ उपभोक्ता सामान, ऊर्जा, बैंकिंग, वाहन, तेल, गैस, मीडिया और धातु क्षेत्र के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 लाभ में और 11 नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 बढ़त के साथ और 27 नुकसान के साथ बंद हुए।

कौन से शेयर बुलिश हैं?

ब्रिटानिया के शेयर 6.60 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 5.02 फीसदी, टीसीएस 2.05 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.80 फीसदी, सन फार्मा 1.24 फीसदी और टेक महिंद्रा 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। टाइटन के शेयर में 7.07 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 4.05 फीसदी, कोल इंडिया में 3.07 फीसदी, बीपीसीएल में 2.89 फीसदी और एसबीआई में 2.64 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

निवेशकों को भारी नुकसान

आज के कारोबार में शेयर बाजार में भारी गिरावट आने से निवेशकों को नुकसान हुआ है। बीएसई पर कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले कारोबारी सत्र के 406.24 लाख करोड़ रुपये से घटकर 403.50 लाख करोड़ रुपये रह गया। दूसरे शब्दों में कहें तो आज के कारोबारी सत्र में निवेशकों के रुपये 2.74 लाख करोड़ डूब गए।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर शेयरों की संख्या गिरावट के साथ बंद हुई। आज एक्सचेंज पर कुल 4,093 शेयरों का कारोबार हुआ। इनमें से 1,292 शेयर लाभ के साथ बंद हुए जबकि 2,629 में गिरावट दर्ज की गई.

कुल 172 शेयर बिना किसी गतिविधि के बंद हुए। इसके अलावा आज के कारोबार के दौरान 242 शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। 26 शेयरों ने अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर को छुआ।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments