पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू कांग्रेस छोड़ थामेंगे BJP का दामन एलन मस्क का भारत दौरा फिलहाल टला, 21-22 अप्रैल को आने वाले थे टेस्ला के सीईओ ओडिशा नाव हादसे में 4 की डूबकर मौत, रेस्क्यू टीमें 7 लापता लोगों की कर रहीं खोज आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बैतूल: ट्रक की टक्कर से पलटी सुरक्षाकर्मियों से भरी बस, चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे थे जवान केरल में त्रिशूर पूरम उत्सव का जश्न, लोगों ने की आतिशबाजी पाकिस्तान को बड़ा झटका, अमेरिका ने बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए आपूर्ति करने वाली 4 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के बेंगलुरु और चिक्काबल्लापुरा में करेंगे जनसभा को संबोधित अमेरिका के ग्रीनबेल्ट स्थित पार्क में गोलीबारी, हाईस्कूल के पांच छात्र घायल आज महाराष्ट्र में नांदेड़ और परभणी में पीएम मोदी की रैली, करेंगे जनसभा को संबोधित कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 20 अप्रैल को भागलपुर में करेंगे रैली प्रियंका गांधी आज 20 अप्रैल को करेंगी केरल का दौरा IPL 2024: लखनऊ ने घरेलू मैदान में चेन्नई को हराया पहले चरण में रात 9 बजे तक 62.37% वोटिंग, 102 सीटों पर हुआ चुनाव ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात 10:41 बजे तक यानी शनिवार 20 अप्रेल 2024
सपाई नेता के बिगड़े बोलः रामचरितमानस को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया बकवास और बोले, बैन कर दी जाए..!

धर्म

सपाई नेता के बिगड़े बोलः रामचरितमानस को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया बकवास और बोले, बैन कर दी जाए..!

धर्म//Uttar Pradesh /Lucknow :

सपा नेता ने विवादित बयान देते हुए कहा कि रामचरतिमानस में सब बकवास है। इसके कुछ हिस्सों पर मुझे आपत्ति है। तुलसीदास ने शूद्र को अधम जाति कहा है, जो कि सही नहीं है।

हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस पर विवादित बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। बिहार के शिक्षा मंत्री के बाद अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व सपा नेता ने विवादित बयान देकर मामले को गर्मा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “रामचरतिमानस में सब बकवास है। रामचरितमानस के कुछ हिस्सों पर मुझे आपत्ति है। तुलसीदास ने शूद्र को अधम जाति कहा है, जो कि सही नहीं है।”
सपा नेता ने विवादित बयान देते हुए कहा, “तुलसीदास ने हम लोगों को सर्टिफिकेट दिया है. हम लोगों नहीं पूरा शूद्र समाज उनसे आहत है। सभी महिलाएं उनसे आहत हैं। आदिवासी उनसे आहत हैं। तुलसीदास की रामचरितमानस में कहा गया है कि शूद्र कितना भी होनहार हो. कितना भी लायक हो, उसका सम्मान मत करिए। यह क्या बात हुई? इसका मतलब कि आप एक वर्ग जाति विशेष को नीचा दिखाने की बात कर रहे हैं.”
आपत्तिजनक चैपाई को हटाया जाना चाहिए
उन्होंने कहा कि रामचरितमानस में जो आपत्तिजनक चैपाई है उनको हटाया जाना चाहिए उनको बैन किया जाना चाहिए। रामचरितमानस में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया है, उस पर हमें आपत्ति है। रामचरितमानस में कितनी जातियों का जिक्र किया गया है। यह सब हिंदू धर्म की हैं। कौन सा धर्म? किसी धर्म को ही नीचा दिखाने की बात करता है ?
बिहार में दायर हो चुकी एफआईआर
वहीं, इसके पहले महाकाव्य रामचरितमानस के बारे में अपमानजनक टिप्पणी को लेकर बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर की मुश्किलें बढ़ती दिखी। बिहार के एक से अधिक जिलों की अदालतों में कई याचिकाएं दायर की गईं हैं, जिनमें राष्ट्रीय जनता दल नेता पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया, जबकि उनकी पार्टी ने कहा कि उन्होंने वास्तव में भाजपा जो कमंडलवादियों का प्रतिनिधित्व करती है, के बारे में कहा था।
 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments