लोकसभा चुनाव 2024: तमिलनाडु में सुबह 9 बजे तक 12.55 प्रतिशत मतदान ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव इजरायल के हमले के बाद ईरान के हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स रद्द राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने जयपुर में डाला वोट अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में किया मतदान छिंदवाड़ा: कांग्रेस नेता और MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने डाला वोट ईरान के इस्फ़हान के पास सुनाई दी विस्फोटों की आवाज, पश्चिमी इलाके में कई फ्लाइट्स डायवर्ट इजरायल ने ईरान पर किया हमला, कई शहरों में सुनाई दी धमाकों की आवाज तमिलनाडु: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा में डाला वोट पश्चिम बंगाल के माथाभांगा में एक मतदान केंद्र के बाथरूम में मृत मिला CRPF का जवान नागपुर: RSS चीफ मोहन भागवत ने डाला वोट पीएम नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटरों से की खास अपील, बोले- 'लोकतंत्र में हर वोट कीमती है...' 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू पटना: राहुल गांधी आज बिहार में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित अहमदाबाद में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दाखिल करेंगे नामांकन दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट करेगी सुनवाई पीएम नरेंद्र मोदी आज अमरोहा, दमोह और वर्धा में करेंगे रैलियों को संबोधित केन्या में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रक्षा प्रमुख भी थे सवार इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की यात्री सुविधा के लिए गुजरात से राजस्थान होते हुए उत्तर-प्रदेश और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां पहली बार मतदान करने वालोे युवाओं के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिया किराये में बड़ी छूट का ऑफर टाटा कंपनी ने देश में लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक..! राजस्थानः कुछ देर के लिए होगी तापमान में कमी..मिलेगी तेज गर्मी से निजात, हो सकती है मेघगर्ज के साथ हल्की बरसात आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि रात 08:04 बजे तक यानी शुक्रवार 19 अप्रेल 2024
नये लुक और धांसू फीचर्स के साथ आ रही है टाटा नैनो, कम कीमत के साथ मारुति ऑल्टो को देगी कड़ी चुनौती

बिजनेस

नये लुक और धांसू फीचर्स के साथ आ रही है टाटा नैनो, कम कीमत के साथ मारुति ऑल्टो को देगी कड़ी चुनौती

बिजनेस//Delhi/New Delhi :

इन दिनों खबरों में है टाटा की नैनो इलेक्ट्रिक कार। टाटा मोटर्स जल्द ही टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने जा रही है। 

हाल ही में टाटा नेनो ईवी की डिजिटल रूप से तैयार की गई तस्वीरें भी सामने आई हैं। यह टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। कहा जा रहा है कि यह फुल चार्ज में करीब 200 किमी रेंज देगी। टाटा मोटर्स ने अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक टाटा टियागो ईवी लॉन्च की थी। वहीं, अब जानकारी मिल रही है कि टाटा नेनो का इलेक्ट्रिक अवतार जल्द देखने को मिल सकता है। जाहिर है कि यह कार किफायती कीमत में आएगी, जिससे हर कोई कार खरीदने का सपना पूरा कर पाएगा।
बेहतरीन डिजाइन और तगड़े फीचर्स
वैसे इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें पलक जैसी शेप वाले डीआरएल कॉम्पैक्ट हेडलैंप्स और बड़े साइज के मिरर पैनल देखने को मिल सकते हैं। इसी के साथ साइड पैनल्स का लुक और फील काफी आकर्षक दिख रहा है। इसमें बंपर सेक्शन में स्माइली इफेक्ट मिलेगा। इसके फ्रंट डोर में फ्लश हैंडल हैं और रियर डोर में हैंडल सी-पिलर पर लगे हैं। इसी के साथ इसका व्हीलबेस लंबा होने वाला है। इससे इंटीरियर स्पेस बढ़ जाएगा।
फीचर्स की बात करें तो इसमें टाटा नेनो ईवी में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, एसी, फ्रंट पावर विंडो, ब्लूटूथ, मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले और रिमोट लॉकिंग सिस्टम के अलावा एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ और इंटरनेट कनेक्टिविटी, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।
किफायती कीमत में जीतेगी लोगों का दिल
टाटा नेनो ईवी लॉन्च होने के बाद टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में करीब 200 किमी की रेंज दे सकती है। आने वाले 5 सालों में टाटा द्वारा 10 इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश की जाएंगी। वहीं, नैनो की कीमत 2.69 लाख बताई जा रही है, जो ऑल्टो से आधी है।
 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments