आज है विक्रम संवत् 2080 के मार्गशीर्ष माह के कृष्णपक्ष की पंचमी तिथि शाम 05:14 बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी शनिवार, 02 दिसंबर 2023
सूर्यकुमार यादव पर है टीम इंडिया को पूरा भरोसा, पहले दोनों वनडे में मिलेगा मौका

स्पोर्ट्स

सूर्यकुमार यादव पर है टीम इंडिया को पूरा भरोसा, पहले दोनों वनडे में मिलेगा मौका

स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Delhi/New Delhi :

भारतीय टीम के कोच राहुल ने कहा कि हम सूर्यकुमार यादव को बैक करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है सूर्यकुमार यादव वनडे फॉर्मेट में भी शानदार वापसी करेंगे।

शुक्रवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले 2 मैचों में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं होंगे। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। बहरहाल, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है? भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन इस बीच भारतीय टीम के कोच राहुल ने बड़ा बयान दिया है।
राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव के लिए क्या कहा?
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर बयान दिया है। दरअसल, सूर्यकुमार यादव का टी20 रिकॉर्ड काबिलेतारीफ है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में संघर्ष करते नजर आए हैं। वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, तो क्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा? भारतीय टीम के कोच राहुल ने कहा कि हम सूर्यकुमार यादव को बैक करेंगे।
सूर्यकुमार यादव वनडे फॉर्मेट में भी शानदार वापसी करेंगे
राहुल द्रविड़ ने कहा हमें पूरा भरोसा है कि सूर्यकुमार यादव वनडे फॉर्मेट में भी शानदार वापसी करेंगे। साथ ही, भारतीय कोच ने साफ तौर पर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में सुपरहिट रहे हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट के मुताबिक खुद को ढालने में नाकाम रहे हैं। गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments