आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
मध्य प्रदेश: 15 डॉक्टरों की टीम ने मिलकर बचायी बुजुर्ग की जान.. शरीर से निकाले फंसे तीन जहरीले तीर

स्वास्थ्य

मध्य प्रदेश: 15 डॉक्टरों की टीम ने मिलकर बचायी बुजुर्ग की जान.. शरीर से निकाले फंसे तीन जहरीले तीर

स्वास्थ्य //Madhya Pradesh/Indore :

मध्य प्रदेश के इंदौर में महाराजा यशवंत राव अस्पताल (एमवाईएच) में, पंद्रह चिकित्सा पेशेवरों के एक समूह ने एक बुजुर्ग मरीज के शरीर से तीन जहरीले तीर सफलतापूर्वक निकाले। 60 वर्षीय मरीज, जो राज्य के बड़वानी जिले का था, को एमवायएच में भर्ती कराया गया था, जिसके हाथ, पैर और पेट में तीर लगे थे।

एमवायएच के सर्जरी विभाग के एक डॉक्टर के अनुसार, दिवाली की रात पैसे को लेकर हुए झगड़े के कारण हमला हुआ, जिससे एक तीर मरीज के पेट में आठ इंच तक घुस गया था ।

डॉक्टरों ने बताया कि मामला कितना पेचीदा था, अगर जहरीले तीरों को तुरंत नहीं हटाया गया होता तो मरीज की जान खतरे में पड़ सकती थी। कठिन चिकित्सा सर्जरी के बाद मरीज अब खतरे में नहीं है, और अस्पताल के अधिकारियों को उम्मीद है कि उसे जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।

यह देखा गया कि पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में धनुष-बाण से हमले असामान्य नहीं हैं, और इन स्थितियों में अक्सर जटिल सर्जिकल उपचार की आवश्यकता होती है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के दूरदराज के इलाकों में विवाद और दुश्मनी की स्थिति में लोग एक-दूसरे पर तीर-कमान से हमला कर देते हैं. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, एमवायएच में अक्सर लोग अपने शरीर में धंसे हुए तीर लेकर पहुंचते हैं और सर्जरी के जरिए उनके शरीर से धारदार हथियार निकाले जाते हैं। 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments