राजनीति//Delhi/New Delhi :
मंच पर नेताओं के उद्बोधन के दौरान सीएम योगी लगातार गंभीर मुद्रा में दिखे। उनके बगल में बैठे अन्य नेता भी इसी मुद्रा में नजर आए। लोग चर्चा कर रहे हैं कि यूपी में जिस तरह बीजेपी का प्रदर्शन 2019 की तुलना में निराशाजनक रहा, उसका असर दिख रहा है।
देश की संसद में एनडीए संसदीय दल की बैठक चल रही है। इसमें बीजेपी और सहयोगी दल के सभी बड़े नेता मौजूद हैं। सामने मंच पर कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह बैठे हुए हैं। उनके सामने सबसे पहली कतार में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं। बगल में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर योगी के चेहरे के भाव को लेकर बहस शुरू हो गई है। नेताओं के संबोधन के दौरान सीएम योगी का चेहरा लगातार तनाव मुद्रा में नजर आया। लोग इसे यूपी में बीजेपी के प्रदर्शन से भी जोड़ रहे हैं।
यूपी में बीजेपी को 29 सीटों का नुकसान
उत्तर प्रदेश में बीजेपी को इस बार 29 सीटों का नुकसान हुआ है। अवध हो या पूर्वांचल हर इलाके में उसके प्रत्याशी हारे हैं। यहां तक कि कई केंद्रीय मंत्री भी अपनी सीट बचाने में नाकामयाब रहे। इनमें महेंद्रनाथ पांडेय, साध्वी निरंजन ज्योति जैसे नेताओं का नाम शामिल है।
अयोध्या की हार पर सबसे ज्यादा चर्चा
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा फैजाबाद सीट पर हार की हो रही है। लोग कह रहे हैं कि राम मंदिर बनवाने के बावजूद अयोध्या वालों ने बीजेपी प्रत्याशी को हरवा दिया। यूजर्स भगवान राम और सीता का नाम लेते हुए तरह-तरह की बातें बना रहे हैं।
अयोध्या का 84 बार दौरा कर चुके हैं योगी
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों के भीतर राम मंदिर के निर्माण कार्यों को लेकर सीएम योगी 84 बार अयोध्या का दौरा कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार अयोध्या आए लेकिन चुनावों में इसका असर नहीं दिखा। सपा के अवधेश प्रसाद ने एक लाख से ज्यादा वोटों से बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह को मात दे दी।
नीतीश के संबोधन के बाद चेहरे का भाव बदला नजर आया
मंच से बिहार के सीएम और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार के संबोधन के बाद योगी आदित्यनाथ के चेहरे का भाव थोड़ा बदला, लेकिन फिर पहले जैसा ही हो गया। गौरतलब है कि नीतीश कुमार की पार्टी को बिहार में 12 सीटों पर जीत हासिल हुई है।
Comments