आज है विक्रम संवत् 2080 के मार्गशीर्ष माह के कृष्णपक्ष की पंचमी तिथि शाम 05:14 बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी शनिवार, 02 दिसंबर 2023
घूंघट वाली शूटर...! 24 साल की गैंगस्टर पर हजारों रुपए का इनाम

क्राइम

घूंघट वाली शूटर...! 24 साल की गैंगस्टर पर हजारों रुपए का इनाम

क्राइम //Rajasthan/Jaipur :

पुलिस ने भी फायर किए लेकिन काम नहीं बना और प्रियंका अपनी गैंग के साथ फरार हो गई।

राजस्थान के पाली जिले से पकड़ी गई यह युवती 24 साल की है और नाम प्रियंका विश्नोई है। एक साल से पुलिस इसे तलाश रही थी और इस पर बीस हजार रुपए का इनाम था। अपराध इतना भारी था कि अच्छे-अच्छे नामी गैंगस्टर तक अपराध करने से सौ बार सोचें। लॉरेंस विश्नोई जैसे नामी गैंगस्टर जो अब आतंकी घोषित किया जा चुका है, उसने आज तक किसी भी स्टेट में पुलिस पर फायर नहीं किए लेकिन प्रियंका ने पुलिसवालों की जान लेने के लिए चलती कार से पुलिस पर फायर झोंके। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी। आखिर पुलिस ने उसे पकड लिया।
नाकाबंदी के दौरान गाड़ी चढ़ाने का प्रयास
दरअसल पिछले साल मई के महीने में पाली जिले के देसूरी थाना पुलिस रात के समय थाना इलाके में नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान एक कार तेजी से वहां से गुजरी। कार तीन युवक और एक युवती थी। पुलिसवालों ने कार रोकने की कोशिश की तो चालक ने कार को पुलिसवालों की ओर मोड़ दिया और उन पर चढ़ाने का प्रयास किया। बाद में पुलिस ने कार का पीछा किया तो कार सवार प्रियंका और उसके साथियों ने पुलिस पर फायर ठोके। पुलिस ने भी फायर किए लेकिन काम नहीं बना और प्रियंका अपनी गैंग के साथ फरार हो गई। कुछ दिन के बाद उसकी गैंग के तीनों बदमाशों को पकड लिया गया और अब प्रियंका को भी उसके दूर के रिश्तेदार के यहां से बाडमेर जिले के बालोतरा क्षेत्र से पकड़ लिया गया है। उसके पास से हथियार बरामद करने की कोशिश की जा रही है। वह सवार साल से फरार चल रही थी, उस पर बीस हजार रुपए का इनाम था।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments