शक्ति सिंह गोहिल बने गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष, दीपक बाबरिया को मिली हरियाणा की जिम्मेदारी इस बार भारत में होगी ‘मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2023', देश को रिप्रेजेंट करेंगी मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी
प्रतीक्षा समाप्त..! राम मंदिर के उद्घाटन के लिए सीएम योगी ने जनता को भेजा न्योता

धर्म

प्रतीक्षा समाप्त..! राम मंदिर के उद्घाटन के लिए सीएम योगी ने जनता को भेजा न्योता

धर्म/कर्मकांड-पूजा/Uttar Pradesh /Ayodhya :

Shree Ram Mandir : अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के ऐतिहासिक उद्घाटन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की जनता को आमंत्रित किया है। राम मंदिर का भव्य उद्घाटन जनवरी 2024 में किया जाएगा।

Ram Mandir : अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर का दौरा करते हुए अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की जनता को आमंत्रित किया है। राम मंदिर का भव्य उद्घाटन जनवरी 2024 में किया जाएगा। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के भव्य और ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश की जनता को आमंत्रण दिया है। बयान में कहा गया है कि राम मंदिर से जुड़े तमाम प्रोजेक्ट तेजी से बनकर तैयार हो सकें, इसके लिए वे इसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं।   
यूपी सरकार के बयान में कहा गया है कि रामजानकी पथ और भक्ति पथ के विकास के लिए योजना बनाई गई है। आगंतुकों के बढ़ते प्रवाह को मैनेज करने के लिए हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन दोनों का विस्तार किया जा रहा है। इन घटनाक्रमों का उद्देश्य श्री राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी मंदिर में भक्तों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाना है।
तैयारी में जुटी यूपी सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार राम मंदिर के भव्य उद्घाटन की तैयारियों में जुटी हुई है और अयोध्या के हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन के विस्तार सहित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर तेजी से काम कर रही है। यूपी के सीएम राम मंदिर को लेकर कितने एक्टिव हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर कुछ दिनों में सीएम योगी राम मंदिर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने खुद जाते रहते हैं। 

जनवरी 2024 में हो सकता मंदिर का लोकार्पण 
कुछ दिन पहले ही राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय ने बताया था कि अयोध्या में बन रहे रामजन्म भूमि मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और उसके लोकार्पण की अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि इस साल 31 दिसंबर से अगले साल के शुरू में 15 जनवरी के बीच किसी शुभ दिन ऐसा किया जा सकता है। 
कब विराजमान होंगे रामलला
चंपत राय ने कहा कि अभी अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के लोकार्पण की तारीखें केवल मीडिया में ही चर्चा में हैं और इस बारे में अभी न्यास में कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने अयोध्या में हो रहे राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रगति को उत्साहवर्धक बताया और कहा कि इस साल के अंत तक मंदिर के भूतल का कार्य पूरा हो जायेगा। राय ने उम्मीद जताई कि इसके बाद 31 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच किसी ‘शुभ दिन’ भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में हो जाएगी। 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments