भारत ने एक दिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 10 विकेट खोकर बनाये 276 रन और भारत ने 48.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर बनाये 281 रन अयोध्या: महिला आरक्षक पर सरयू एक्सप्रेस में हमला करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर कनाडा में 25 सितंबर को खालिस्तानी प्रदर्शन को सफल बनाने में ISI कर रही मदद कनाडा: निज्जर हत्याकांड के सबूत जारी करने की मांग पर पीछे हटे जस्टिन ट्रूडो कनाडा पुलिस ने शुरू की गैंगस्टर सुक्खा हत्याकांड की जांच झारखंड: आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे डॉक्टर, इमरजेंसी सेवाएं बंद रहेंगी दिल्ली: लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में आज सुनवाई करेगा राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली: मथुरा कृष्ण जन्म भूमि मामले में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की पत्नी के साथ व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे दिल्ली: बीजेपी महिला मोर्चा आज पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेगा वर्ल्ड चैंपियनशिप में युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल जी20 में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के साथ आज भारत मंडपम में डिनर करेंगे पीएम मोदी राज्यसभा में भी महिला आरक्षण विधेयक पारित, महिला सांसदों ने PM मोदी के साथ मनाया जश्न 'देश की लोकतांत्रिक यात्रा का ऐतिहासिक क्षण,' महिला आरक्षण बिल पास होने पर PM मोदी का ट्वीट महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित आज है विक्रम संवत् 2080 के भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि मध्याह्न 01 बजकर 35 मिनट तक तदुपरांत अष्ठमी यानी शुक्रवार 22 सितंबर 2023
इन वेब सीरीज ने टॉप 10 में बनाई जगह: ‘गन्स एंड गुलाब्स’ अभी भी जीत रही दिल

मनोरंजन

इन वेब सीरीज ने टॉप 10 में बनाई जगह: ‘गन्स एंड गुलाब्स’ अभी भी जीत रही दिल

मनोरंजन/सिनेमा/Maharashtra/Mumbai :

नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते कई वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिनमें ज्यादातर अंग्रेजी स्पेनिश जर्मन और थाइ भाषाओं में हैं। हालांकि इन डब वर्जन भी मौजूद हैं। इनमें कई सीरीज ऐसी हैं जो टॉप 10 में शामिल है। इन सीरीजों के बारे में हम यहां जानकारी दे रहे हैं ताकि आप अपने वीकेंड की प्लानिंग में इन्हें शामिल कर सकें।

जैसे-जैसे ओटीटी का चलन बढ़ा है वैसे-वैसे कंटेंट की मात्रा भी काफी बढ़ गई है। आए दिन तरह-तरह के कंटेंट डिफरेंट प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिलते हैं। ओटीटी पर अलग भाषाओं और देशों की फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती है। आज हम उन वेब सीरीज की बात करने जा रहे हैं, जिनकी कहानियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अपने इस हफ्ते को और भी दिलचस्प बनाना चाहते हैं तो जरूर देखें नेटफ्लिक्स की ये टॉप 10 वेब सीरीज। 
वन पीस 
वन पीस अपने रिलीज के बाद से ही टॉप 10 में बनी हुई है। इसकी कहानी मंकी डी लफी के कारनामों पर आधारित है। एक्शन एडवेंचर कॉमेडी और फैंटेसी ड्रामा से भरपूर इस सीरीज को 31 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इस सीरीज को क्रिटिक और फैंस दोनों की ही काफी प्रशंसा मिली। बता दें, इस सीरीज का निर्माण काजी प्रोडक्शंस, टुमॉरो स्टूडियोज और शुएशा द्वारा किया गया है।
गन्स एंड गुलाब्स 
7 एपिसोड वाली ‘गन्स एंड गुलाब्स’ टॉप 10 में बनी हुई है। सीरीज में आपको क्राइम, एक्शन और ढेर सारी कॉमेडी देखने को मिलेगी। सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, गुलशन देवैया और सतीश कौशिक मुख्य भूमिकाओं में हैं। बता दें, यह सीरीज यह 18 अगस्त को रिलीज हुई थी। 
डेस्टाइंड विद यू 
डेस्टाइंड विद यू कोरियन ड्रामा सीरीज है। शो की कहानी एक वकील और सरकारी ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है। बो-आह, रोवून, हा जून जैसे शानदार कोरियन कलाकार सीरीज में शामिल हैं। 16 एपिसोड की ये रोमांस ड्रामा जॉनर की सीरीज हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
डियर चाइल्ड 
यह छह एपिसोड्स की सीमित जर्मन थ्रिलर क्राइम सीरीज है। इसकी कहानी एक औरत के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 13 साल पहले गायब हो गयी थी, मगर जब लौटती है तो कई रहस्य खुलते हैं।
हू इस एरिन कार्टर 
यह अंग्रेजी की सीरीज है। इसकी कहानी एरिन कार्टर पर आधारित है, जो मां होने के साथ-साथ स्कूल टीचर है। शॉपिग करते समय मॉल में कुछ चोर घुस जाते हैं, जिसके बाद एरिन कार्टर की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। ये सीरीज क्राइम थ्रिलर, एक्शन से भरपूर है। सात एपिसोड में बनाया गया ये शो 24 अगस्त को स्ट्रीम हुआ था।इस सीरीज को आप हिंदी भाषा में भी देख सकते हैं।
प्रिडेटर्स 
यह डॉक्युसीरीज है, जिसमें चीता, पोलर बियर समेत ताकतवर शिकारी जानवरों के सरवाइवल स्ट्रगल को दिखाया गया है। टॉम हार्डी इसके सूत्रधार हैं।
रेग्नारोक 
24 अगस्त को रिलीज हुई इस सीरीज की कहानी एक रग्नारोक मैग्ने नाम के सुपरहीरो के इर्द-गिर्द घूमती है। दर्शकों ने सीरीज के बाकी दो सीजन को भी बेशुमार प्यार दिया है। 6 एपिसोड्स से बनी इस सीरीज को आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे देख सकते है।
द हंट फॉर वीरप्पन
द हंट फॉर वीरप्पन को सेल्वामणि सेल्वराज ने डायरेक्ट किया है। खूंखार सीरीज में वीरप्पन के अतीत, राजनीतिक और पुलिस द्वारा उसको पकड़ने की कोशिशों के बारे में बताया गया है। सीरीज को शुरू से ही ऑडियंस का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और इसी कारण ये सीरीज ट्रेंड में बनी हुई है। कुल चार एपिसोड में बनी यह सीरीज हिंदी के अलावा इंग्लिश, तेलुगु और तमिल भाषा में उपलब्ध है।
कुंग फू पांडा: द ड्रैगन नाइट सीजन 3
कुंग फू पांडा का तीसरा सीजन सात सितम्बर को स्ट्रीम कर दिया गया है और आते ही ये सीरीज ट्रेंड्स में शामिल हो गई है। नए सीजन में पो इंग्लैंड की जर्नी करता नजर आ रहा है। दर्शकों ने इस सीरीज के पिछले दो सीजन पर भी खूब प्यार बरसाया था। अगर आप एनीमेशन मूवीज के दीवाने हैं तो ये सीरीज आपके लिए बेस्ट रहेगी।
सिक्सटी नाइन सीरीज
यह थाई क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसकी कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। लड़की की नौकरी पैनडेमिक के बाद चली जाती है। उसे घर के दरवाजे पर पैसों से भरा एक बैग मिलता है, जिसके बाद उसकी जिंदगी मुश्किलों से घिर जाती है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments