पीएम मोदी अमेरिका में 21 से 23 सितंबर तक क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे आज शाम पांच मंत्रियों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी Rajasthan: गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना में ऋण के लिए राज्यभर में 25 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक लगेंगे कैम्प चेन्नई टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के 376 रनों के मुकाबले बांग्लादेश 149 रनों पर सिमटी पर भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन..! आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि सायं 06:13 बजे तक यानी शनिवार, 21 सितंबर, 2024 , आज है चतुर्थी तिथि का श्राद्ध हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे 140 रॉकेट, इजरायल के जवाबी हमले में रदवान फोर्स कमांडर इब्राहीम अकील की मौत की खबर..!
सरकारी मेडिकल ऑफिसर बन कर रच दिया इतिहास, इस ट्रांसजेंडर जोड़ी का दर्ज हुआ नाम !

स्वास्थ्य

सरकारी मेडिकल ऑफिसर बन कर रच दिया इतिहास, इस ट्रांसजेंडर जोड़ी का दर्ज हुआ नाम !

स्वास्थ्य //Telangana/Hyderabad :

डॉ  प्राची राठौर और डॉ रूथ जॉन कोयाला ने मेडिकल सेक्टर में  इतिहास रच दिया। दरअसल, ये दोनों पहली ट्रांसजेंडर जोड़ी बनी है, जिसे तेलंगाना राज्य में सरकारी नौकरी हासिल हुई है। प्राची और रूथ जॉन को राज्य सरकार द्वारा संचालित उस्मानिया जनरल अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया गया है। दोनों का के लिए चुना जाना ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ऐतिहासिक जीत है। ये समुदाय सरकारी सेक्टर में अपनी भागीदारी के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहा है। ऐसे में देर से ही सही मगर ट्रांसजेंडर्स का प्रतिनिधित्व शुरू हो गया है|

खम्मम जिले की रहने वाली डॉ रूथ जॉन ने कहा, ‘ये मेरे और मेरे समुदाय के लिए बहुत बड़ा दिन है।  मुझे इस बात की उम्मीद नहीं थी, क्योंकि 2018 में ग्रेजुएट होने के बाद मुझे हैदराबाद के 15 अस्पतालों से रिजेक्शन झेलना पड़ा।  उन्होंने मुझे सीधे तौर पर कभी नहीं बताया कि रिजेक्शन की वजह मेरी पहचान है, लेकिन ये बहुत स्पष्ट होता था। ’

अपने सफर को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘एमबीबीएस के बाद जब मेरी पहचान दुनिया के सामने आ गई, तो मेरी क्वालिफिकेशन किसी भी अस्पताल के लिए मायने नहीं रखती थी। ’ डॉ रूथ जॉन ने हैदराबाद के मल्ला रेड्डी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से पढ़ाई की है। 

जेंडर की वजह छोड़नी पड़ी जॉब
डॉ प्राची की कहानी भी बिल्कुल डॉ रूथ की तरह ही रहा है।  उन्होंने प्राइवेट सेक्टर में काम करने के दौरान जेंडर चेंज का प्रोसेस शुरू किया।  30 वर्षीय डॉक्टर ने बताया, ‘जब प्राइवेट अस्पताल को ट्रांजिशन के बारे में मालूम चला, तो मुझे वहां से जाने को कहा गया।  उन्होंने मेरे साथ रूखा व्यवहार करते हुए कहा कि मेरी पहचान की वजह से मरीज अस्पताल में आना बंद कर देंगे। ’ डॉ प्राची ने अदिलाबाद के RIMS से MBBS की डिग्री हासिल की है। 

ट्रांसजेंडर क्लिनिक ‘मित्र’ में किया काम
वहीं, दोनों ही डॉक्टर्स लगातार मिल रहे रिजेक्शन के बाद USAID के ट्रांसजेंडर क्लिनिक ‘मित्र’ पहुंचें, जो नारायणगुडा में स्थित है।  2021 में ‘मित्र’ ज्वाइन करने के बाद उनकी रोजी-रोटी शुरू हुई।  हालांकि, ये वो समय था, जब दोनों डॉक्टर्स काम के साथ-साथ अपनी खुद की सर्जरी के प्रोसेस से गुजर रहे थे। ये उनके लिए कठिन समय था। डॉ रूथ का कहना है कि अब भी कुछ मरीज है, जो उनके साथ भेदभाव करते हैं। लेकिन ऐसे भी लोग हैं, जो इलाज के बाद ठीक हो जाते हैं।  वे फिर दूसरे मरीजों को भी हमारे पास भेजते हैं। हालांकि, अभी भी दोनों को एक लंबी लड़ाई लड़ने की जरूरत है। 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments