ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात 10:41 बजे तक यानी शनिवार 20 अप्रेल 2024
 स्वर्ण पर नज़रें कायम ; साथियान मनिका की जोड़ी पहुंची WTT कन्टेंडर दोहा टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

स्पोर्ट्स

स्वर्ण पर नज़रें कायम ; साथियान मनिका की जोड़ी पहुंची WTT कन्टेंडर दोहा टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

स्पोर्ट्स/टेबल टेनिस//Doha :

भारत के जी साथियान और मनिका बत्रा के मिश्रित युगल ने बुधवार को इंग्लैंड के टिन टिन हो और सैमुअल वाल्कर की जोड़ी पर 3-2 की जीत से डब्ल्यूटीटी कंटेंडर दोहा टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। मनिका और साथियान की जोड़ी को पहले दौर के मुकाबले में इंग्लिश जोड़ी को 6-11 11-8 8-11 11-7 11-8 से हराने में 40 मिनट लगे।

 

भारतीय जोड़ी ने पिछले साल नवंबर में स्लोवेनिया में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर नोवा गोरिका में रजत पदक जीता था। अब मनिका-साथियान की जोड़ी का सामना मारिया जियाओ और अल्वारो रोबल्स की स्पेनिश जोड़ी से होगा। पुरुष एकल में अनुभवी अचंता शरत कमल को पहले दौर में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा। उन्होंने चीनी ताइपे के चुआंग चिह युआन को 11-8 11-9 11-8 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments