माफिया मुख्तार अंसारी के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी आईपीएल 2024ः राजस्थान रॉयल्स ने डेल्ही कैपिटल्स को 12 रनों से हराया बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि रात 08:20 तक बजे तक यानी शुक्रवार 29 मार्च 2024
नए साल के पहले ही मचा दी धूम ,टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस भारत में लॉन्च, कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू

ऑटोमोबाइल

नए साल के पहले ही मचा दी धूम ,टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस भारत में लॉन्च, कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू

ऑटोमोबाइल//Rajasthan/Jaipur :

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी अपडेटेड इनोवा हाइक्रॉस MPV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। देश में यह कंपनी की पहली पेट्रोल-हाइब्रिड MPV है।

इन फीचर्स से लैस है इनोवा हाइक्रॉस
फीचर्स की बात करें तो इनोवा हाइक्रॉस में डुअल-टोन डैशबोर्ड, लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ एक बड़ा छह/सात-सीटर केबिन है। बीच वाली पंक्ति के लिए सेगमेंट-फर्स्ट पावर्ड ओटोमन सीटें, इंटीग्रेटेड मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का फ्लोटिंग-टाइप इंफोटेनमेंट पैनल भी है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें छह एयरबैग और ADAS जैसे फीचर्स भी हैं।

तीन साल/1 लाख किलोमीटर की वारंटी
टोयोटा अपनी इस एमपीवी के साथ तीन साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी की पेशकश भी कर रही है। इसके अलावा इसके साथ पांच साल या 2.2 लाख किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी, तीन साल की फ्री रोड साइड असिस्टेंस और आठ साल या 1.6 लाख किलोमीटर की हाइब्रिड बैटरी पर भी वारंटी का ऑप्शन दिया जा रहा है। 

क्या है इसकी कीमत?
टोयोटा ने भारत में नई इनोवा हाईक्रॉस की कीमतों से पर्दा उठा दिया है। इसे यहां 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है।  बाजार में टोयोटा इंनोवा हाइक्रॉस के बेस G7S मॉडल को 18.30 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर उतारा गया है। वहीं, इसके टॉप ZX(O) मॉडल की कीमत 28.97 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
टोयोटा ने इसके नॉन हाइब्रिड जीएक्स वेरिएंट के मुकाबले स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वीएक्स वेरिएंट की कीमत 5 लाख रुपये ज्यादा रखी है। हालांकि कीमत में गैप काफी ज्यादा लग सकता है मगर आपको ज्यादा फीचर्स और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का फायदा भी मिल रहा है। इसके 8 सीटर वर्जन में सेकंड और थर्ड रो पर 3 सीटर बेंच टाइप सीट दी गई है तो वहीं 7 सीटर वर्जन में सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स दी गई है जिसके लिए 5000 रुपये एक्सट्रा प्राइस देनी होगी। 

किससे रहेगा मुकाबला 
टोयोटा की इस एमपीवी कार का सीधे तौर पर तो किसी दूसरी कार से मुकाबला नहीं रहेगा। क्रिस्टा से प्रीमियम इस कार को किआ कार्निवल से नीचे और किआ कैरेंस से उपर पोजिशन किया गया है। 
बता दें कि इसका जी वेरिएंट केवल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए ही उपलब्ध रहेगा। ऐसे में GX वेरिएंट एकमात्र नॉन ​हाइब्रिड वेरिएंट के तौर पर आम ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा। 
 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments