Umesh Pal Murder Case : इलाहाबाद के हॉस्टल में लिखी गई पटकथा, 13 शूटर्स की गैंग, लीडर था अतीक का बेटा

Umesh Pal Murder Case

क्राइम

Umesh Pal Murder Case : इलाहाबाद के हॉस्टल में लिखी गई पटकथा, 13 शूटर्स की गैंग, लीडर था अतीक का बेटा

क्राइम //Uttar Pradesh /Prayagraj :

Umesh Pal Murder Case : 6 शूटर्स ने उमेश और गनर पर अटैक किया था जबकि 7 शूटर्स उमेश की रैकी कर रहे थे।

यूपी के चर्चित उमेश पाल और गनर हत्या मामले में यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस की जांच में ये साफ हो गया है कि हत्याकांड में कुल 13 शूटर्स शामिल थे। पुलिस सूत्रों की मानें तो वारदात में शामिल 13 शूटर्स में से 6 शूटर्स ने उमेश और गनर पर अटैक किया था जबकि 7 शूटर्स उमेश की रैकी कर रहे थे। पुलिस ने एक और शूटर शाबिर की पहचान की है। शाबिर ही रायफल से उमेश पर गोलियां चला रहा था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सारे शूटर्स को अतीक का बेटा असद लीड कर रहा था। अब तक पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफतार किया है। वारदात वाले दिन जिस सफेद रंग की क्रेटा कार का इस्तेमाल हुआ था उसका मालिक नफीस अहमद था। नफीस अहमद की एक तस्वीर भी सामने आयी है, जिसमें वो अतीक अहमद के छोटे भई अशरफ के साथ अपनी बिरयानी की दुकान पर बैठा हुआ है। अशरफ इस समय बरेली जेल में बंद है। नफीस अहमद सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को फ्री में बिरयानी खिलाता था, दूसरा आरोपी जो एसटीएफ की हिरासत में है वो है सदाकत खान।
सदाकत खान की गिरफ्तारी इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से हुई है। बताया जा रहा है की उमेश पाल हत्याकांड की स्क्रिप्ट इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल के 36 नंबर कमरे में लिखी गई थी। बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ के कहने पर सदाकत खान के 36 नंबर कमरे में स्क्रिप्ट लिखी गई।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments