Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक के करीबी सफदर अली के मकान पर चला बुलडोजर

Umesh Pal Murder Case

क्राइम

Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक के करीबी सफदर अली के मकान पर चला बुलडोजर

क्राइम //Uttar Pradesh /Prayagraj :

Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के करीबी सफदर अली के मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही शुरू हो गई है। आधे मकान को बुलडोजर से गिरा दिया गया है। 

Umesh Pal Murder Case : अतीक अहमद के करीबी सफदर अली के मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही शुरू हो गई है। आधे मकान को बुलडोजर से गिरा भी दिया गया है। तीन बुलडोजर जेसीबी और एक पोकलेन मशीन लगाकर विशाल आलीशान मकान को ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ अधिकारियों ने चार जेसीबी और एक पोकलेन मशीन के साथ मौके पर पहुंचकर सफदर अली के आलीशान मकान को देखते ही देखते जमींदोज कर दिया। इसके पहले मकान की बिजली काट दी गई थी और घर के सारे सामान को बाहर निकलवा दिया गया था।
परिवार के लोग घर के बाहर आने के लिए तैयार नहीं थे। उन्हें बाहर निकालने के लिए अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि सफदर अली की एक आर्म्स की दुकान शहर के जॉनसेनगंज इलाके में है। आरोप है कि उसने ही उमेश पाल की हत्या के लिए शूटरों को असलहा और कारतूस उपलब्ध कराए थे। हालांकि इसकी अभी जांच चल रही है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments