उमेश पाल हत्याकांड : अब अतीक अहमद के गुर्गों पर टूट पड़ी पुलिस, दबोचा 50 हजार का इनामी

Umesh Pal Murder Case

क्राइम

उमेश पाल हत्याकांड : अब अतीक अहमद के गुर्गों पर टूट पड़ी पुलिस, दबोचा 50 हजार का इनामी

क्राइम //Uttar Pradesh /Prayagraj :

यूपी के बांदा में पुलिस ने अतीक अहमद के गुर्गे वाहिद को एनकाउंटर में दबोचा है। 

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद सीएम योगी के माफिया नेटवर्क को मिट्टी में मिला देने के ऐलान करने के साथ ही पुलिस लगातार माफिया अतीक अहमद के नेटवर्क पर कहर बनकर टूट रही है। ताजा मामला बांदा से है, जहां एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस ने उमेश हत्याकांड में मारे गए बदमाश अरबाज के फूफा और अतीक गैंग के बेहद करीबी और शातिर गुर्गे वहीद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
वहीद के बांदा में छिपे होने की सूचना बांदा पुलिस को लग गई, जिसके बाद 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश वहीद को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया गया। पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। घायल हालत में गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार इनामी बदमाश वहीद अतीक गैंग का सक्रिय सदस्य है और इसके ऊपर रंगदारी, फिरौती वसूलने समेत कई संगीन धराओ में मामले दर्ज हैं। बांदा में माफिया डॉन अतीक अहमद के गुर्गे से यह मुठभेड़ मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ के पास हुई है।
पुलिस के मुताबिक दोपहर तकरीबन दोपहर के वक्त अतीक गैंग को धराशाई करने के ऑपरेशन में जुटी बांदा पुलिस की स्पेशल टीम को इनपुट मिला कि 50 हजार का इनामी बदमाश वहीद अहमद भूरागढ़ के पास मौजूद है। खबर पर फौरन एक्शन लेते हुए बांदा एसपी अभिनंदन और उनकी स्पेशल टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, जिस पर वहीद ने भी पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर खोला जिसमें वहीद के पैर में गोली लगी और उसे घायल स्थिति में पुलिस पार्टी दबोचने में कामयाब हो गई।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments