प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट महाराष्ट्र में BJP को अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए: नारायण राणे लोकसभा 29 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने PM मोदी से की मुलाकात दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई कर्नाटक: रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने को मिली सरकार की मंजूरी आज है विक्रम संवत् 2081 के श्रावण माह के कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि रात 09:18 बजे तक यानी शनिवार, 27 जुलाई 2024
शेयर बाजार में आज दूसरे हाफ में हुई जोरदार खरीदी ,सेंसेक्स 61980 के पार, निवेशकों ने कमाए ₹99,000 करोड़ 

23 मई को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स मामूली तेजी के साथ हरे निशान में बंद

बिजनेस

शेयर बाजार में आज दूसरे हाफ में हुई जोरदार खरीदी ,सेंसेक्स 61980 के पार, निवेशकों ने कमाए ₹99,000 करोड़ 

बिजनेस//Maharashtra/Mumbai :

शेयर बाजार में मंगलवार के दिन जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कमजोरी के साथ खुले बाजार में दूसरे हाफ तक जोरदार खरीदारी देखने को मिली। आखिरी घंटे में हुई जोरदार मुनाफावसूली के चलते मंगलवार 23 मई को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स मामूली तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। 

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 279.78 लाख करोड़ रुपये हो गया | सेंसेक्स जहां 18 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 33 अंकों की तेजी रही। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी यूटिलिटी, पावर, ऑयल एंड गैस और कमोडिटी शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर कैपिटल गुड्स और आईटी शेयरों में गिरावट का रुख रहा। 

ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.43% और 0.11% बढ़कर बंद हुए। इस सबके बीच शेयर बाजार में आज निवेशकों ने करीब 99,000 करोड़ रुपये कमाए।

कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज  का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स  18.11 अंक या 0.029 फीसदी बढ़कर 61,981.79 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 33.60 अंक या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 18,348.00 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 23 मई को बढ़कर 279.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 22 मई को 278.79 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 99 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 99 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments