प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट महाराष्ट्र में BJP को अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए: नारायण राणे लोकसभा 29 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने PM मोदी से की मुलाकात दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई कर्नाटक: रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने को मिली सरकार की मंजूरी आज है विक्रम संवत् 2081 के श्रावण माह के कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि रात 09:18 बजे तक यानी शनिवार, 27 जुलाई 2024
राजस्थान आ रही वाॅल्वो बस हिसार में हाईवे पर पलटी, 35 यात्री घायल

हिसार में बड़ा सड़क हादसाः हाईवे पर पलटी यात्रियों से भरी वाॅल्वो बस

दुर्घटना

राजस्थान आ रही वाॅल्वो बस हिसार में हाईवे पर पलटी, 35 यात्री घायल

दुर्घटना//Haryana/Chandigarh :

हरियाणा के हिसार में मंगलवार सुबह सवारियाें से भरी वाॅल्वो बस पलट गई। इससे बस में सवार 35 यात्रियों को चोटें आई है। हादसा हिसार जिले के हांसी बाईपास के पास हुआ। जानकारी के अनुसार बस दिल्ली से राजस्थान के अनूपगढ़ जा रही थी।बताया जा रहा है कि हादसा बेसहारा पशुओं के बस के आगे आने के कारण हुआ। बस में 65 के करीब सवारी थी।

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि जब बस हांसी के सैनीपुरा गांव के पास पहुंची तो सामने से जानवर आ गए जिससे बैलेंस बिगड़ गया। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने घायल यात्रियाें को बस से बाहर निकाला तो उन्हें प्राथमिक उपचार देकर हिसार रेफर किया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा किया और जाम खुलवाया।

हादसे में करीब 3 दर्जन लोग घायल हुए। घायलों को हांसी के सिविल अस्पताल लाया गया। हादसे में पांच यात्रियों को गंभीर चोटें आ उनके हाथ, बाजू और टांगों पर चोटें आयी हैं। उन्हें हिसार रेफर किया गया। जबकि अन्य यात्रियों को भी चोटें लगी है। मामले में सिसाय पुल चौकी द्वारा घायलों के बयान दर्ज कर आगामी करवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। बस पलटने के बाद चीख पुकार मच गई।फिलहाल घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से  अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हिसार रेफर किया गया।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments