प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट महाराष्ट्र में BJP को अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए: नारायण राणे लोकसभा 29 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने PM मोदी से की मुलाकात दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई कर्नाटक: रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने को मिली सरकार की मंजूरी आज है विक्रम संवत् 2081 के श्रावण माह के कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि रात 09:18 बजे तक यानी शनिवार, 27 जुलाई 2024
इधर वोट, उधर चीन पर चोट ! फिलिपींस की धरती पर उतरेगा भारत का ब्रह्मोस

सेना

इधर वोट, उधर चीन पर चोट ! फिलिपींस की धरती पर उतरेगा भारत का ब्रह्मोस

सेना/वायुसेना/Delhi/New Delhi :

साल 2022 में भारत और फिलीपींस के 375 मिलियन डॉलर से ज्यादा की डिफेंस डील हुई थी। पिछले फाइनेंशियल ईयर के मुकाबले इस बार भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट बहुत अधिक है।

भारत ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के लिए ग्राउंड सिस्टम एक्सपोर्ट करने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत शुक्रवार (19 अप्रैल 2024) की सुबह भारत का ब्रह्मोस मिसाइल फिलीपींस की धरती पर उतरेगी। ब्रह्मोस भारत का किसी दूसरे देश के साथ अब तक का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपोर्ट है। यह ब्रह्मोस मिसाइलें फिलीपींस के मनीला में उतरेगी।
फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचेगा ब्रह्मोस 
भारत में 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव भी शुरू होगा। वहीं, दूसरी तरफ डिफेंस एक्सपोर्ट के तहत पहली ब्रह्मोस मिसाइल को गुरुवार (18 अप्रैल) की रात को भारतीय वायुसेना के ब्-17 विमान से फिलिपिंस ले जाया जाएगा, जो अगले दिन सुबह फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचेगा।
चीन के खिलाफ अपनी ताकत बढ़ा रहा भारत
फिलीपींस के माध्यम के माध्यम से भारत चीन से मुकाबला करने की अपनी ताकत बढ़ा रहा है। यह ब्रह्मोस मिसाइलें फिलीपीन मरीन कॉर्प्स की कोस्टल डिफेंस रेजिमेंट के लिए बनाई गई है, जो पश्चिम फिलीपीन सागर में उनके डिफेंसिंग क्षमता को बढ़ाएगा। यह क्षेत्र चीन के साथ चल रहे समुद्री विवादों वाला इलाका है। दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और रूस के एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया ने संयुक्त रूप से मिलकर बनाया है। शुरुआत में इसकी रेंज 290 किमी तक सीमित थी, जिसे मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजिम (एमटीसीआर) में शामिल होने के बाद बढ़ाया गया था। ब्रह्मोस के 85 फीसदी पार्ट को भारत में बनाया गया है।
375 मिलियन डॉलर की हुई थी डिफेंस डील
फिलीपींस के साथ जनवरी 2022 में 375 मिलियन डॉलर में डील साइन हुई थी। पिछले फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 21,083 करोड़ रुपये (लगभग 2।63 बिलियन अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच गया है, जो पिछले पिछले फाइनेंशियल ईयर के मुकाबले 32.5 फीसदी अधिक है। फाइनेंशियल ईयर 2013-14 के आंकड़ों की तुलना में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 31 गुना बढ़ गया है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments