आज शाम पांच मंत्रियों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी Rajasthan: गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना में ऋण के लिए राज्यभर में 25 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक लगेंगे कैम्प चेन्नई टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के 376 रनों के मुकाबले बांग्लादेश 149 रनों पर सिमटी पर भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन..! आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि सायं 06:13 बजे तक यानी शनिवार, 21 सितंबर, 2024 , आज है चतुर्थी तिथि का श्राद्ध हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे 140 रॉकेट, इजरायल के जवाबी हमले में रदवान फोर्स कमांडर इब्राहीम अकील की मौत की खबर..!
छोटे परदे क़े बड़े सितारे अरुण गोविल का क्या है मेरठ से नाता 

छोटे परदे क़े बड़े सितारे अरुण गोविल आज मेरठ पहुंचे

राजनीति

छोटे परदे क़े बड़े सितारे अरुण गोविल का क्या है मेरठ से नाता 

राजनीति//Uttar Pradesh /Lucknow :

रामायण में ‘श्रीराम’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता और भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल आज मेरठ पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भाजपा के टिकट पर मेरठ से चुनाव लड़ने का मौका पाकर बेहद रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, “मेरठ की जनता को प्यार और मोहब्बत देने आया हूं। मेरठ की सभी यादें आंखों के सामने घूम रही हैं। यहां की गलियां, स्कूल और घर सब याद आ रहा है।”

प्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल ने कहा कि “मेरठ की जनता को प्यार देने आया हूं”।उन्होंने कहा कि मेरठ उनकी अपनी जगह है। जो काम पहले करते थे वही अब भी करेंगे – बस उसका रूप बदल जाएगा।

करीबी दोस्त नीतीश भारद्वाज ने उन्हें बधाई देते हुए उनके प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। नीतीश ने कहा, “समाज को वापस लौटाने का यह अवसर देने के लिए अरुण जी को मेरी शुभकामनाएं, जो हम कलाकारों को अपना असीम प्यार देता रहता है।”

नीतीश ने उन पर अपना अगाध विश्वास जताया और कहा कि उन्हें विश्वास है कि अरुण चुनाव 'जीतेंगे'।  उन्होंने उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। नीतीश लोकसभा के पूर्व सदस्य हैं। 

अरुण गोविल ने कंगना रनौत पर हुई टिप्पणी पर बोलने से इनकार कर दिया।

रामायण के लीड एक्टर का जन्म मेरठ कैंट में हुआ था। उनके पिता मेरठ नगर पालिका में जलकल अभियंता थे। अरुण गोविल की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई सरस्वती शिशु मंदिर, पूर्वा महावीर और राजकीय इंटर कॉलेज से हुई। सहारनपुर और शाहजहांपुर में उनकी शिक्षा हुई। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्राप्त की। इंजीनियरिंग में अध्ययन किया और कुछ नाटकों में अभिनय किया।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments