शक्ति सिंह गोहिल बने गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष, दीपक बाबरिया को मिली हरियाणा की जिम्मेदारी इस बार भारत में होगी ‘मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2023', देश को रिप्रेजेंट करेंगी मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी
शूटिंग के बाद कहां जाते हैं हीरो-हीरोइन के पहने कपड़े? 

मनोरंजन

शूटिंग के बाद कहां जाते हैं हीरो-हीरोइन के पहने कपड़े? 

मनोरंजन/सिनेमा/Maharashtra/Mumbai :

बॉलीवुड फिल्मों में सितारों के पहने गए कपड़ों का बाद में क्या होता है? आपके मन में भी आ रहा होगा ना यह सवाल... तो पढ़िए पूरी खबर।

बाॅलीवुड की कुछ फिल्मों का बजट 300 से 400 करोड़ रुपए तक होता है, ऐसी फिल्मों की भव्यता दर्शकों का मन मोह लेती हैं। फिल्म में स्टार्स के कॉस्ट्यूम्स पर खूब खर्चा होता है क्योंकि यही वह चीज है जो दर्शकों को सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करती है। महिलाएं फिल्म देखकर आने के बाद कहती हैं कि उन्हें एक्ट्रेस जैसे कपड़े चाहिए। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फिल्मों में सितारों के द्वारा पहने गए कपड़ों का शूटिंग के बाद क्या होता होगा? 
इन फिल्मों के कपड़े लोकप्रिय
भारत में हर तरह की फिल्में बनती हैं, जिनमें से कुछ दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद की जाती हैं। इनमें फिल्म देवदास, जोधा अकबर, पद्मावत और पोन्नियिन सेल्वन का नाम आता है। ऐसी ऐतिहासिक फिल्मों में पहने गए कपड़ों की अक्सर नीलामी कर दी जाती है, जो कि करोड़ों में होती है। फिल्म देवदास में माधुरी दीक्षित का ‘हम पे ये किसने हरा रंग डाला’ गाने में पहना गया कॉस्ट्यूम नीलाम हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी के लहंगे को 2 से 3 करोड़ में बेचा गया था। 
दूसरी फिल्मों में होते इस्तेमाल
कभी-कभी फिल्मों में लीड एक्टर्स के द्वारा पहने गए कपड़ों को दूसरी फिल्मों में साइड एक्टर्स को दे दिया जाता है। ऐसे में वो कपड़े आसानी से दर्शकों की नजर में भी नहीं आ पाते हैं। इसके अलावा कई बार तो प्रोडक्शन हाउस वाले कपड़ों को मिक्स एंड मैच करके फिल्मों में दोबारा इस्तेमाल कर लेते हैं। इतना ही नहीं, कपड़ों को बनाने वाले डिजाइनर भी तेज होते हैं। अक्सर ऐसा भी किया जाता है कि इस फिल्म में दिखाई गई साड़ी का बाद में सलवार सूट बना दिया जाए और अगली फिल्म में आप पहचान ही नहीं पाएंगे कि ये कभी साड़ी भी थी।
कम बजट की फिल्मों के कॉस्ट्यूम
जिन फिल्मों का बजट कम होता है, उनमें कॉस्ट्यूम का खर्चा बचाया जाता है और किराए पर मंगवाकर कपड़ों को इस्तेमाल किया जाता है। शूटिंग पूरी होने के बाद इन कपड़ों को वापस कर दिया जाता है। ऐसा ही टीवी सीरियल्स की शूटिंग में भी किया जाता है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments