आज है विक्रम संवत् 2081 के श्रावण माह के कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि रात 09:18 बजे तक यानी शनिवार, 27 जुलाई 2024
आपका अपना उड़नखटोला: अंबानी और टाटा के अलावा किन के पास प्राइवेट जेट

बिजनेस

आपका अपना उड़नखटोला: अंबानी और टाटा के अलावा किन के पास प्राइवेट जेट

बिजनेस//Maharashtra/Mumbai :

रईसी दिखाने के हजारों तरीकों में सबसे खास है, प्राइवेट जेट। देश में ऐसे कई दौलतमंद लोग हैं, जिनके पास अपने प्राइवेट जेट हैं। दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास देश का सबसे महंगा प्राइवेट जेट है। जबकि दुनिया में सबसे महंगा प्राइवेट जेट सऊदी प्रिंस के पास है। मुकेश अंबानी के प्राइवेट जेट की कीमत करीब 630 करोड़ रुपये है।

रईसी सिर्फ गाड़ी और बंगले तक सीमित नहीं है। अपनी दौलत को अमीर प्राइवेट जेट से भी दिखाते हैं। देश में 550 से ज्यादा प्राइवेट जेट हैं। ये दौलतमंदों को समय बचाने वाला ट्रैवल ऑप्शन देता है। इसका एक मकसद यात्रा को गोपनीय रखना भी होता है। रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी के पास देश का सबसे महंगा प्राइवेट जेट है। इसकी कीमत 7.3 करोड़ डॉलर (करीब 603 करोड़ रुपये) है। उनके अलावा भी देश की कई मशहूर हस्तियों के पास अपने प्राइवेट जेट हैं। आइए, यहां जानते हैं कि प्राइवेट जेट की कीमत कितनी होती है, यह किन मशहूर लोगों के पास है।
किन लोगों के पास है अपना प्राइवेट जेट?
मुकेश अंबानी के अलावा लक्ष्मी मित्तल, पंकज मुंजाल, कलानिधि मारन, नवीन जिंदल, अदार पूनावाला और गौतम अडानी जैसे अन्य कारोबारी दिग्गजों के पास भी लंबी दूरी के प्राइवेट जेट हैं। केवल कारोबारी दिग्गज ही नहीं, बल्कि शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसी बॉलीवुड हस्तियां भी प्राइवेट जेट की मालिक हैं। रतन टाटा के पास अपना खुद का डसॉल्ट फाल्कन प्राइवेट जेट है।
कितनी होती है कीमत?
एक प्राइवेट जेट की कीमत उसके आकार और विशेषताओं के आधार पर 20 करोड़ रुपये से लेकर 1 अरब रुपये से ज्यादा तक हो सकती है। सबसे सस्ता निजी जेट सिरस विजन है। इसकी कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये है। सिविल एविएशन महानिदेशालय के अनुसार, देश में अभी 550 से ज्यादा प्राइवेट एयरक्राफ्ट हैं।
दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट किसके पास?
भारत के सबसे दौलतमंद व्यक्ति मुकेश अंबानी के पास देश का सबसे महंगा प्राइवेट जेट है। इसकी कीमत लगभग 603 करोड़ रुपये आंकी जाती है। वहीं, सऊदी प्रिंस अलवलीद बिन तलाल अल-सऊद के पास दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट है। इसकी कीमत करीब 4,100 करोड़ रुपये है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments