जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर असदुद्दीन ओवैसी के अंदर एक जिन्न बैठा है, जो देश के लिए खतरा है: गिरिराज सिंह उत्तराखंड: आज चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी बिहार: दरभंगा में बारात की आतिशबाजी के कारण घर में लगी आग, 6 लोगों की मौत मुसलमानों को लेकर झूठ बोलते है PM मोदी: असदुद्दीन ओवैसी आपका वोट तय करेगा अगली सरकार चंद अरबपतियों’ की या 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की: राहुल गांधी दूसरे चरण की वोटिंग के बीच मायावती की अपील- अच्छी सरकार के लिए करें मतदान लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान शुरू
जन आक्रोश रैली स्थगित कर राजस्थान भाजपा ने ढाई घंटे में ही बदला फैसला

राजनीति

जन आक्रोश रैली स्थगित कर राजस्थान भाजपा ने ढाई घंटे में ही बदला फैसला

राजनीति//Rajasthan/Jaipur :

चीन में फैले कोरोना संक्रमण ने दुनियाभर को चिंता में डाल दिया है। इसी को देखते हुए राजस्थान में भाजपा ने गुरुवार दोपहर 3.04 बजे बड़ा फैसला लेते हुए जन आक्रोश रैली को स्थगित कर दिया। हालांकि ढाई घंटे बाद ही पार्टी ने फैसले को बदल दिया।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दोपहर 3.04 बजे ट्वीट करते हुए कहा- दुनिया में कोरोना फिर से अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में हमने फिलहाल जन आक्रोश यात्रा को रोक दिया है। भविष्य में नई रणनीति के तहत फिर से कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ बीजेपी लोगों के बीच जाकर उनकी आवाज को बुलंद करेगी। फिलहाल केंद्र सरकार के निर्देश की वजह से हमने यात्रा को स्थगित कर दिया है। सतीश पूनिया ने दोपहर में जन आक्रोश रैली को स्थगित करने का ट्वीट किया था। बाद में वीडियो जारी कर कहा कि यात्रा जारी रहेगी।
असमंजस हो गया था, अब नहीं होगी स्थगित
पूनिया ने फिर शाम 5.38 बजे वीडियो जारी कर कहा, फिलहाल केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कोरोना को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। ऐसे में यात्रा को स्थगित करने को लेकर कुछ असमंजस था। फिलहाल यात्रा को स्थगित नहीं करने का फैसला किया गया है। हमारी जन आक्रोश यात्रा जारी रहेंगी। हालांकि यात्रा के दौरान होने वाली सभाओं में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा। वहीं यात्रा को तब तक स्थगित नहीं की जाएगी। जब तक केंद्र और राज्य की कोई गाइडलाइन जारी नहीं हो जाती।
इससे पहले बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने दोपहर 2 बजे दिल्ली में मीडिया से जन आक्रोश यात्रा को स्थगित करने की बात कही थी। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी कार्यकर्ताओं को कोरोना से बचने की नसीहत देते हुए भीड़ इकट्ठा नहीं करने की बात कही।
भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल
पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राजस्थान में निकली भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ी भीड़ को लेकर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कांग्रेस से कोरोना प्रोटोकॉल और गाइडलाइन की पालना करने की बात कही थी। इसके बाद से ही लगातार कांग्रेसी नेता भी बीजेपी की जन-आक्रोश यात्रा को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे।

जेपी नड्डा ने की थी रथ यात्रा की शुरुआत
राजस्थान सरकार के खिलाफ 1 दिसंबर को जयपुर में आमसभा कर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत की थी। इसके बाद 3 दिसंबर को प्रदेश बीजेपी ने 200 विधानसभा क्षेत्रों में 51 रथ रवाना कर अभियान की शुरुआत की थी। वहीं 16 से 30 दिसंबर तक जन आक्रोश जनसभा का आयोजन किया जाना था। इसमें राजस्थान बीजेपी के नेताओं के साथ ही केंद्रीय मंत्री और संगठन से जुड़े नेता भी शामिल होने वाले थे। हालांकि अब यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।
जन-आक्रोश यात्रा में अब तक
जन-आक्रोश यात्रा में 200 रथों से अब तक एक लाख 10 हजार 702 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पूरी की थी।
यात्रा के दौरान अब तक 62 हजार 560 नुक्कड़ सभाएं, चैपाल और इतने ही स्थानों पर जन-सम्पर्क किया गया।
जन आक्रोश अभियान के तहत अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों से सीधा संवाद और संपर्क किया जा चुका है।
अभियान में अब तक लोगों ने वेबसाइट पर 2 लाख 91 हजार 503 समस्याएं दर्ज कराई हैं।
जन सहयोग के तहत अब तक 30 लाख 89 हजार 903 मिस्ड कॉल मिली है।
अभियान के तहत अब तक 91 लाख 79 हजार 445 आरोप पत्र बांटे गए हैं।
जन-आक्रोश यात्रा में अब तक 14 लाख 51 हजार 545 समस्या पत्र इकट्ठे किए गए हैं।
तीन लाख शिकायतें वेबसाइट पर मिली है। इस आधार पर कुल 18 लाख शिकायतें बीजेपी ने दर्ज की है।
 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments