IPL 2024: कोलकाता ने मुंबई को 24 रनों से हराया CPI के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान का लखनऊ में हुआ निधन आज है विक्रम संवत् 2081 के वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि रात 08:38 बजे तक यानी शनिवार 04 मई 2024
' अश्वत्थामा  मारा गया '  का क्या है राज़..? एमपी के चुनाव परिणाम आते ही क्यों छा गए  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

कांग्रेस नेता कमलनाथ और बागेश्वरधाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की वायरल पुरानी तस्वीर

राजनीति

' अश्वत्थामा मारा गया ' का क्या है राज़..? एमपी के चुनाव परिणाम आते ही क्यों छा गए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

राजनीति//Madhya Pradesh/Bhopal :

एमपी में चुनावी नतीजों के बीच कमलनाथ और बागेश्वरधाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पुरानी तस्वीर वायरल है। इस तस्वीर के साथ भाजपा समर्थक व कांग्रेस विरोधी दोनों ही बागेश्वरधाम वाले बाबाजी धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा दिए गए जवाब की तुलना महाभारत के युद्धकाल के युधिष्ठिर के संवाद "अश्वत्थामा मारा गया " से करते दिख रहे हैं। वही दूसरी और सपा समर्थक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आलोचना भी कर रहे हैं। आइये बताते हैं इसके पीछे क्या कहानी है। 

मध्य प्रदेश में होगा भाजपा का राज 
मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों के परिणाम आ गये हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीट जीत ली हैं , कांग्रेस ने 66  सीटें जीती और  एक सीट भारत आदिवासी पार्टी के खाते में गई।मध्‍य प्रदेश में भाजपा ने लगभग दो तिहाई बहुमत के साथ सत्‍ता बरकरार रखी है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्‍व में भाजपा ने 20 वर्ष का रिकार्ड तोडा।

बता दें कि मतगणना के समय से ही हार-जीत के कारण बताने वाले एक्सपर्ट्स भी सक्रीय थे लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने कांग्रेस नेता कमलनाथ को अलग ही कारण से घेर रखा। रुझान आते के साथ ही जब कांग्रेस पिछड़ना शुरू हुई तो सोशल मीडिया यूजर्स  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ की उनकी पुरानी तस्वीर चलानी शुरू कर दी

हुआ क्या था 

दरअसल कुछ महीनो पहले जब धीरेन्द्र शास्त्री जी मध्य प्रदेश आये थे ,तब कमल नाथ उनसे मिलने गए थे।  उस वक़्त कि तसवीरें ऐसी बातों के साथ वायरल हो रही हैं कि बाबा ने कमल चिह्न के जीतने की बात कही थी, कमलनाथ ने ‘कमलनाथ’ समझ लिया। 

एक यूजर ने तरवीरों के साथ लिखा 
अश्वत्थामा मारा गया क्षण..
कुछ महीने पहले, कमल नाथ ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की और पूछा "एमपी कौन जीतेगा"?
धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा "कमल जीतेगा"।
कमलनाथ तो खुशी-खुशी चले गए लेकिन आज उन्हें एहसास हो रहा है कि बाबा दरअसल फूल का जिक्र कर रहे थे
<

Ashwathama mara gaya moment..
Few months back, Kamal Nath met Bageshwar Dham baba Dhirendra Shastri and asked “MP kaun Jeetega” ?
Dhirendra Shastri said “Kamal Jeetega”.
Kamal Nath went happily but today he is realising, Baba was actually mentioning the flower . pic.twitter.com/VvgHIEkM4G

— Kavi ???????????????????????????????????????? (@kavita_tewari) December 3, 2023

/p>

इस तरह के ढेरों ट्वीट व पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हैं । <

Baba rocks, Kamalnath shocks
????????#ElectionResults pic.twitter.com/JUfft8D0BJ

— Nimo Tai (@Cryptic_Miind) December 3, 2023

/p>

तो वही दूसरी तरफ सपा समर्थको ने भी कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। सपा नेता अखिलेश यादव के लिए दिया गया कमलनाथ का बयान 'अरे भाई छोड़ो अखिलेश, वखिलेश...' काफी चर्चा में रहा था।  उसे याद दिलाते आज कई  ट्वीट दिखे। <

कमलनाथ जी को आज कुछ बातों का ज्ञान प्राप्त हुआ होगा -
1. अखिलेश यादव कौन हैं ?
2. इंडीया गठबंधन क्या है?
3. बॉयकॉट एंकर की लिस्ट में कौन-कौन है?
4. आगे का जीवन पर्ची वाले बाबा की जय बोलने में निकलना है अब।

#ElectionResults#ElectionResults

— Ravi Kumar Pal (@Kumarpal25Rkp) December 3, 2023

/p>

समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने उन्हें अखिलेश यादव का अपमान करने वाला बताकर कहा कि 'कमलनाथ को अहंकार हो गया और फिर इसी अहंकार में उन्होंने समाजवादी पार्टी से गठबंधन नहीं किया। '<

कमलनाथ बाबा बागेश्वर से मिले, बाबा ने पर्ची निकाली और बता दिया आप मध्य प्रदेश के अगले सीएम बनोगे

कमलनाथ को अहंकार हो गया और फिर इसी अहंकार में उन्होंने समाजवादी पार्टी से गठबंधन नहीं किया, अखिलेश यादव को गाली भी दी

फिर क्या, मध्य प्रदेश का नतीजा आपके सामने है कांग्रेस बुरी… pic.twitter.com/9IVOapJQlI

— Surya Samajwadi (@surya_samajwadi) December 3, 2023

/p> लोगों ने दावे किए कि कमलनाथ का अहंकार उन्हें भारी पड़ा, साथ ही बागेश्वर बाबा के पास जाने के लिए आलोचना हुई

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments