वाराणसी लोकसभा सीट से श्याम रंगीला का नामांकन हुआ रद्द सचिन तेंदुलकरक के सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मारी, मौत के बाद जारी है जांच समय से पहले आ रहा मॉनसून ! 19 मई को कर सकता है भारत में प्रवेश 7 किलो सोना, 60 किलो चांदी, 50 करोड़ की पॉलिसी... हलफनामे ने खोल दिये कंगना रनौत के खजानाे के राज चला गया कांग्रेस की जाट राजनीति का चेहरा..राजस्थान की पहली महिला उप मुख्यमंत्री रहीं कमला बेनीवाल नहीं रहीं मुंबई के घाटकोपर इलाके में गिरे होर्डिंग के नीचे ‘पेट्रोल बम’ यानी होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिरा..हो सकता था और बड़ा हादसा.. आज है विक्रम संवत् 2081 के वैशाख माह के शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि सुबह 06:22 बजे तक तदुपरांत नवमी यानी गुरुवार 16 मई 2024
शेयर बाजार बंद: शेयर बाजार में तेजी; सेंसेक्स 900 अंक की बढ़त के साथ बंद, निवेशकों में खुशी

शेयर बाजार में तेजी; सेंसेक्स 900 अंक की बढ़त के साथ बंद

बिजनेस

शेयर बाजार बंद: शेयर बाजार में तेजी; सेंसेक्स 900 अंक की बढ़त के साथ बंद, निवेशकों में खुशी

बिजनेस//Delhi/New Delhi :

निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी से सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार की समाप्ति पर बीएसई सेंसेक्स 938 अंक बढ़कर 74,668 अंक पर बंद हुआ।

शेयर मार्केट क्लोजिंग लेटेस्ट अपडेट 29 अप्रैल 2024: आज (29 अप्रैल) चौथी तिमाही के नतीजों के आधार पर कुल ग्रोथ देखने को मिली। आज शेयर बाजार में बैंकिंग शेयरों का दबदबा है। बैंक निफ्टी ने नई ऊंचाई पर पहुंच गया और इंडेक्स 49,400 के पार निकल गया।

सप्ताह की शुरुआत मजबूती से हुई और बाजार दिन की ऊंचाई के करीब बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 49,473 का रिकॉर्ड हाई छुआ, जबकि निफ्टी 223 अंकों की तेजी के साथ 22,643 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 941 अंक चढ़कर 74,671 पर बंद हुआ।

क्षेत्रीय सूचकांक की स्थिति 
आज के कारोबार में फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि ऑटो और आईटी शेयरों में गिरावट रही। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 लाभ में और चार नुकसान के साथ बंद हुए।

किन शेयरों में गिरावट?
आज के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 4.67 फीसदी की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई पर बंद हुए हैं। एसबीआई 3.09 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.93 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.93 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.47 फीसदी और एनटीपीसी 2.07 फीसदी के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें एचसीएल टेक 5.79 प्रतिशत, आईटीसी 0.44 प्रतिशत, विप्रो 0.37 प्रतिशत तथा बजाज फिनसर्व 0.01 प्रतिशत नीचे आये।

बीएसई मार्केट कैप रिकॉर्ड ऊंचाई पर
शेयर बाजार में शानदार तेजी से भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप एक बार फिर नई ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है। बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 406.59 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले कारोबारी सत्र में 404.09 लाख करोड़ रुपये था। आज के लेनदेन में निवेशकों की संपत्ति में 2.50 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments