पीएम मोदी आज वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे आज है विक्रम संवत् 2081 के वैशाख माह के शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि सम्पूर्ण दिवस यानी मंगलवार 14 मई 2024
गर्मियों में घूमो मजे से... चलेंगी तीन समर स्पेशल ट्रेन

पर्यटन

गर्मियों में घूमो मजे से... चलेंगी तीन समर स्पेशल ट्रेन

पर्यटन//Rajasthan/Jaipur :

गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने के साथ ही रेलवे यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। इसकी वजह से आम यात्रियों को रेल में सीट मिलना मुश्किल हो गया है। इसके बाद उत्तर पश्चिम रेलवे ने जहां वर्तमान में चल रही ट्रेनों के अतिरिक्त फेरे शुरू कर दिए हैं। वहीं, तीन समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला भी किया है, जो जयपुर समेत देश के तीन दर्जन से ज्यादा रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी।

पुणे-ढेहर के बालाजी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन होगा। जो 24 अप्रैल और 1 मई को पुणे से सुबह 9.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.45 बजे ढेहर के बालाजी पहुंचेगी। इसी तरह ढेहर के बालाजी पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 25 अप्रैल और 2 मई को ढेहर के बालाजी से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10 बजे पुणे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का लोनावाला, कल्याण, कराड, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा और जयपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा।
दरभंगा से दौराई की स्पेशल ट्रेन चलेगी
इसी तरह दरभंगा से दौराई साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा अप्रैल से 30 जून तक संचालित होगी। यह ट्रेन दरभंगा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1.15 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10.30 बजे दौराई पहुंचेगी। इसी तरह यह ट्रेन दौराई से प्रत्येक रविवार रात 11.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 6.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का सीतामढ़ी, बेरागनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, भरतपुर, बांदीकई, जयपुर, किशनगढ़ और अजमेर स्टेशन पर ठहराव होगा।
साबरमती से पटना के लिए साप्ताहिक स्पेशल 
साबरमती से पटना के लिए साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा रविवार को साबरमती से रात 12.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह पटना साबरमती स्पेशल रेलसेवा सोमवार को पटना से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 9.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानगंज, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments